- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में अलग-अलग...
रीवा में अलग-अलग घटनाओं में 4 ने गंवाई जान, 3 की जहर खाने से व 1 की आग में झुलसने से मौत
Rewa / रीवा। जिले में हुई अगल-अलग घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई। जिसमें आत्महत्या की तीन घटनाएं हैं। लोगों ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है। वहीं पुलिस ने मामला पंजीबद्व करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि समान थान में एक युवती ने जहर खा लिया। वही नईगढ़ी में वृद्ध ने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। हनुमना में एक अधेड़ महिला की जहर खाने से तो एक किशोरी आग में झुलस गई जिससे उसकी भी मौत हो गई।
हनुमना में दो की मौत
जानकारी के अनुसार जिले के हनुमना थाना अंर्तगत एक की जहर खाने से तो दूसरे की आग में झुलस जाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि हनुमना थाने के बहरी गांव में शनिवार की सुबह महिला फगुनी प्रजापति पति रामलोटन प्रजापति उम्र 60 वर्ष ने जहर खा लिया। जिसे संजय गांधी अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज के दौरान शाम के समय उसकी मौत हो गई।
वहीं हनुमना थाना के भमरहा गांव की रहने वाली साधना कोल पिता गिरिजा प्रसाद कोल उम्र 15 वर्ष की दीपक की आग से झुलसने के कारण मौत हो गई। बताया गया है कि खाना बनाते हुए खिड़की में रखी दीपक किशोरी पर गिर गई। किशोरी को लेकर परिजन संजय गांधी अस्पताल आए। जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई।
प्रेम प्रसंग में युवती ने खाया जहर
समान थाना अंतर्गत एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यवती ने जहर का सेवन प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी युवक के घर बोदाबाग में जाकर किया। जिसके बाद घबराए युवक ने युवती को एसजीएमएच में भर्ती करवाया लेकिन इलाज के दौराना उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
वृद्धा ने खाया जहर
नईगढ़ी थाना अंतर्गत देवगांव निवासी सुखरनुआ पटेल पति गिरिजा प्रसाद पटेल उम्र 70 वर्ष ने अज्ञात कारणों से शनिवार की सुबह जहर खा लिया। परिजन उसे लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस मामले को जांच में लिया है।