- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में इलाज के नाम...
रीवा में इलाज के नाम पर लॉज में दिए जा रहे थे रंग बिरंगे मटर, पकड़े गए दो फर्जी डॉक्टर
MP Rewa News: शहर में संचालित अमरलॉज के एक कमरें में मरीजो को इलाज के नाम पर रंग-बिरंगे लाल-हरा और पीला मटर देकर बीमारों से मोटी रकम ऐठने वाले फर्जी डॉक्टर पुलिस के हाथ लगे है। मामले को लेकर प्रशासन की टीम अब जांच कार्रवाई कर रही है।
सतना के है आरोपी
बताया जा रहा है कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत अमरलॉज में इलाज के नाम पर ठगी की जा रही है। जिस पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और लॉज में मौजूद दो लोगों को पकड़ लिया, जबकि एक अरोपी फरार हो गया हैं। पकड़े गए युवक पुरूषोत्तम यादव एवं प्रतीक मिश्रा सतना के निवासी के रूप में पहचान बता रहे हैं।
उनका कहना है कि वे डॉक्टर के मार्गदर्शन में लोगों को दवाई दे रहे हैं, जबकि स्वास्थ विभाग का कहना है कि पकड़े गए लोगों के पास इलाज करने के लिए न तो कोई डिग्री है और न ही लाइसेंस।
1000 से 3000 तक करते हैं वसूली
बताया जा रहा है कि अमरलॉज में पकड़े गए फर्जी डॉक्टर इलाज के नाम पर प्रत्येक मरीज से 1000 से 3000 रूपये तक की वसूली कर रहे थे। वे शुगर और बीपी सहित अन्य बीमार मरीजों को लाल-पीली और हरें रंग की गोलियां देकर बीमारी को ठीक करने का दावा करते हुए लाखो रूपये की कमाई कर रहे थे।
पुलिस के पहुँचते ही मची भगदड़
लॉज में इलाज के नाम बीमारों के जीवन के साथ किए जा रहे खिलवाड़ की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहीं जिला प्रशासन एवं स्वस्थ विभाग के अधिकारी भी लॉज में पहुँच कर मामले की जांच की है। उनका कहना है कि अभी तक की जांच में पकड़े गए लोगों के पास इलाज सबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया तथा जो दवाइयां मिली है वह महज रंग-बिरंगे मटर जैसे लग रहे और उनकी जांच की जा रही है।