- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा की जनता के लिए...
रीवा की जनता के लिए जरूरी खबर! 1 फरवरी से शुरू यहाँ शुरू होंगे 2 Toll नाके, कही आपके एरिया में तो नहीं...
Rewa Toll
रीवा (Rewa New Toll): हरदुआ-चाकघाट मार्ग कुल लम्बाई 92.25 किलोमीटर पर दो टोल नाके बनाए गए हैं। इस संबंध में मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के संभागीय प्रबंधक एचएनएस गौतम ने बताया कि इस मार्ग में टोल नाके ग्राम बम्हनी तथा ग्राम डगडगैया में लगाए गए हैं।
इनमें टोल राशि की वसूली एक फरवरी को दोपहर 12 बजे से आरंभ होगी। टोल वसूली की के लिए ठेकेदार मेसर्स आरएसआई स्टोनवर्ड प्राइवेट लिमिटेड भोपाल से अनुबंध किया गया है।
इन टोल नाकों में ग्राम बम्हनी में हल्के व्यावसायिक वाहन को 80 रुपए, ट्रक को 195 रुपए, मल्टी एक्सल ट्रक को 390 रुपए प्रति चक्कर टोल देना होगा। टोल नाका डगडगैया में हल्के वाणिज्यिक वाहन को 75 रुपए, ट्रक को 185 रुपए तथा मल्टी एक्सल ट्रक को 370 रुपए का टोल चुकाना होगा।
विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्याएं सुनीं
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अपने भ्रमण के दौरान रजिगवां गांव में आमजनों की समस्याएं सुनीं तथा उनके समुचित निराकरण हेतु आश्वस्त किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के समाधानकारक निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।
सिविल लाइन रीवा में नवनिर्मित शासकीय आवासों का आज होगा लोकार्पण
रीवा: शासन की पुनर्घनत्वीकरण योजना के तहत सिविल लाइन में निर्मित 18 ई टाईप शासकीय भवनों का आज 29 जनवरी को सांसद श्री जनार्दन मिश्र के मुख्य आतिथ्य में लोकार्पण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक श्री राजेन्द्र शुक्ल करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अजय सिंह, कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी, कलेक्टर मनोज पुष्प तथा वार्ड पार्षद श्रीमती अर्चना शिवदत्त पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। शाम 4 बजे से आयोजित कार्यक्रम में हाउसिंग बोर्ड के उपायुक्त एनके वर्मा एवं कार्यपालन यंत्री अनुज प्रताप सिंह ने उपस्थिति की अपेक्षा की है।