रीवा

खबर का असर / स्कूल में शराबखोरी के Viral Video पर रीवा जिला शिक्षा अधिकारी का एक्शन, दिए जांच के आदेश

Aaryan Dwivedi
31 July 2021 9:39 PM IST
खबर का असर / स्कूल में शराबखोरी के Viral Video पर रीवा जिला शिक्षा अधिकारी का एक्शन, दिए जांच के आदेश
x
रीवा. रीवा रियासत डॉट कॉम की खबर का महज कुछ घंटों में ही असर हुआ है. हनुमना जनपद अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गौरी के शराबखोरी वाले वायरल वीडियो को रीवा जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने संज्ञान में लिया है. डीईओ ने हनुमना बीईओ को जांच के आदेश दे दिए है. 

रीवा. रीवा रियासत डॉट कॉम की खबर का महज कुछ घंटों में ही असर हुआ है. हनुमना जनपद अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल गौरी के शराबखोरी वाले वायरल वीडियो को रीवा जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने संज्ञान में लिया है. डीईओ ने हनुमना बीईओ को जांच के आदेश दे दिए है.

क्या है वायरल वीडियो में

दरअसल, गौरी हायर सेकेंडरी स्कूल में शराबखोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि स्कूल के शिक्षक विनोद कुमार पटेल शराब के नशे में धुत्त होकर स्कूल प्रांगण में जमीन पर लेटे हुए हैं. वे नशे में इतने अधिक टल्ली हैं कि अपना हेलमेट तक नहीं उतार पा रहें हैं. शिक्षक के अलावा स्कूल के चतुर्थ वर्ग के कमर्चारी भी नशे में दिख रहें हैं.

वीडियो बनाने वाले ने आरोप लगाया है कि स्कूल के भृत्य पद पर तैनात सुंदर और एक अन्य कर्मचारी भी उस दिन शराब का नशा किए थे. जबकि एक कर्मचारी ने वीडियो बनाने वाले के ऊपर हमला भी किया है.

यह वीडियो 8-10 दिन पुराना बताया जा रहा है. इस वीडियो और खबर को रीवा रियासत डॉट कॉम "रीवा / शिक्षा का मंदिर बना महखाना, हो रही थी शराब पार्टी, टल्ली होकर हेलमेट लगाए जमीन में पड़े दिखें मास्टर साब! देखें वायरल वीडियो..." ने सबसे पहले प्रमुखता से प्रकाशित कर स्कूल में शराबखोरी करने वालों पर कार्रवाही की बात लिखी थी.

एक और वीडियो आया सामने

इस वीडियो के बाद एक और वीडियो उसी व्यक्ति द्वारा जारी किया गया है, जिसने शराबखोरी का वीडियो वायरल किया था. व्यक्ति द्वारा दूसरे वीडियो में शराबखोरी करने वालों का यह कहकर बचाव किया गया है कि वीडियो मजाकिया अंदाज में बनाया गया था. शिक्षक नशे में नहीं बल्कि बीमार थें.

वहीं सूत्रों का दावा है कि स्कूल प्रबंधन के दबाव के आगे वीडियो बनाने वाले ने बचाव के लिए दूसरा वीडियो जारी किया है. जिसमे उसकी मनगढ़ंत कहानी सबके समझ में आ रही है. हांलाकि अब यह जांच का विषय है क्योंकि दोबारा जारी किया गया वीडियो पूर्णतया बनावटी प्रतीत होता है.

प्राचार्य को जानकारी थी, फिर भी एक्शन नहीं लिया गया.

मामले के सम्बन्ध में सूत्र बताते हैं कि गौरी स्कूल के प्राचार्य को इस मामले की पूरी जानकारी है. क्योंकि मामला स्कूल प्रांगण का है और स्कूल का स्टाफ शामिल था. इसलिए प्राचार्य द्वारा किसी भी तरह कि न तो कार्यवाही करना और न ही वरिष्ठ अधिकारियों को मामले के बारे में बताना उन्हें खुद संदेह के घेरे में ला रहा है.

डीईओ ने जांच के आदेश दिए

रीवा रियासत द्वारा प्रकाशित खबर का असर हुआ है. रीवा डीईओ केपी तिवारी द्वारा वीडियो को संज्ञान में लेकर बीईओ को जांच के आदेश दिए हैं.

देखें वायरल वीडियो

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story