रीवा

विंध्य में पहली बार: रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हाईड्रोडाईसक्सन तकनीक से किया गया ब्रेन की गांठ का ऑपरेशन

Rewa Super Specialty Hospital
x
रीवा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हाईड्रोडाईसक्सन तकनीक से ब्रेन की गांठ का ऑपरेशन किया गया है।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रीवा (Super Specialty Hospital, Rewa) के न्यूरोसर्जरी विभाग में 14 साल के रीवा निवासी मरीज का हाईडेटिड सिस्ट ऑफ ब्रोन (hydatid cyst of brain) का आपरेशन डॉ. ऋषि गर्ग सहायक प्राध्यापक, न्यूरोसर्जरी विभाग द्वारा की गई। डॉ. गर्ग द्वारा बताया गया कि सामान्यत: यह बीमारी लीवर एवं फेफड़ों में होती है परन्तु मस्तिष्क में यह बीमारी बहुत दुर्लभ है।

यह हाईडेटिड सिस्ट काफी जटिल प्रोसजिर था जिसमें मरीज के ब्रोन में एक गांठ बन गयी थी, जिसकी वजह से मरीज की दिखाई देने की क्षमता खत्म हो चुकी थी एवं जान जाने की भी संभावना थी, परन्तु मरीज की गंभीर स्थिति को देखते ऑपरेशन करना जरूरी था।

जिसके पश्चात डॉ. रंजीत झा, विभागाध्यक्ष एवं सह प्राध्यापक, डॉ. कार्तिकेय शुक्ला सहायक प्राध्यापक एवं डॉ. पंकज सिंह चौहान, सहायक प्राध्यापक न्यूरोसर्जरी विभाग की टीम की मदद से यह जटिल आपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ्य है एवं उनके देखने की क्षमता भी अब दिन प्रति दिन ठीक होती जायेगी।

अधीक्षक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, डॉ. अक्षय श्रीवास्तव द्वारा न्यूरोसर्जरी की संपूर्ण टीम को बधाई दी गई है एवं उनके द्वारा बताया गया की विंध्य क्षेत्र में ऐसे जटिल प्रोसिजर जिसके इलाज के अभाव में मरीज अपनी जान गवाते हैं। यह प्रोसिजर चिकित्सालय में होने से कई ऐसे मरीजों की जान बचाई जा सकेगी, जिससे की मरीजों को बाहर के शहरों में पलायन नहीं करना पड़ेगा।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story