रीवा

रीवा के अस्पताल होंगे हाई-टेक: पूरी व्यवस्था भर्ती से लेकर एक्स रे-पैथालॉजी रिपोर्ट सब मिलेंगी ऑनलाइन एक क्लिक पर

Shyam Shah Medical College News
x
Rewa MP News: अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियोें को कोई भी परेशानी न हो इसका खयाल रखा जाता है। अस्पताल प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है।

Rewa MP News: अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियोें को कोई भी परेशानी न हो इसका खयाल रखा जाता है। अस्पताल प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहता है। यह बात अलग है कि कई बार सुविधाओं का समुचित लाभ न मिलने से रोगी तथा परिजन परेशान रहते हैं। श्याम शाह मेडिकल कालेज से सम्बद्ध तीन बडे अस्पतालों में इस समय सारी व्यवस्थाएं आनलाइन करने की दिशा में भरपूर प्रयास किया जा रहा है। मेडिकल कालेज प्रशासन का प्रयास है कि भर्ती, डाक्टर, एक्सरे, पैथालाजी रिपोर्ट सब एक क्लिक पर रोगियों को प्राप्त हो जाये।

नये मरीज होते हैं परेशान

आज मेडिकल कालेज अंतर्गत 3 अस्पताल संचालित है। जहां विध्य के साथ ही और भी कई जिलों के रोगी इलाज करवाने आते हैं। कई बार नये मरीजों तथा उनके परिजनों कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है।

अस्पताल परिसर में आने के बाद नये रोगी तथा उसके परिजनांे को समझ नही आता है कि कहां क्या हो रहा है। वह रोगी को किस विभाग में ले जायें।

अगर यह पता है तेा पर्ची कहां कटवानी होगी। कौन सा विभाग 3 में से किस अस्पताल मंे संचालित है। वहां कैसे जाना होगा।

अगर किसी तरह भर्ती हो गये तेा कौन डाक्टर रोगी का इलाज कर रहा है। उसके बारे में रोगी को जानकारी नहीं होती।

डाक्टर द्वारा जांच के लिए लिखने पर कहां जाना हेागा। जांच रिर्पोट लेने के लिए कई बार विभाग के चक्कर लगाने होते थे।

ए टू जेड़ व्यवस्था आनलाइन

इस सभी समस्याओं को एक साथ निदान किया जाने वाला है। क्योंकि अस्पताल प्रशासन अब अस्पताल की सभी ए टू जेड व्यवस्था आनलाइन करने जा रहा है। इसके लिए एसजीएमएच तथा सुपर स्पेसलिटी मेंकार्य तेजी के साथ चल रहा है। क्योंकि मेडिकल कालेज प्रशासन को शासकीय स्तर पर अनुमति मिल गई है। आने वाले समय में जीएमएच को भी इस व्यवस्था से जोड़ दिया जायेगा।

क्या हो रहा परिवर्तन

जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज अंतर्गत गांधी मेमोरियल अस्पताल सबसे पुरानी संचालित अस्पताल है। पहले इसी अस्पताल में मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित सभी विभागों के रोगी भर्ती हुआ करते थे।

बाद में एसएस मेडिकल कालेज के अंर्तगत संजय गांधी स्मृति चिकित्साल एसजीएमएच का शुभारुभ हुआ। 4 मंजिला इस अस्पताल में कई महत्वपूर्ण विभागों का संचालन शुरू किया गया। अत्याधुनुक पैथालाजी लैब, ब्लड बैंक तथा रेडियोलाजी विभाग का संचालन शुरू किया गया।

वहीं हाल के कुछ वर्षों में एसएस मेडिकल कालेज अंतर्गत सुपर स्पेसिलिटी अस्पताल का संचालन शुरू किया गया। इस अस्पताल में हार्ट जैसे कई महत्वपूर्ण विभाग का संचालन शुरू हुआ।

अब इतने बडे़ अस्पताल में आने के बाद रोगियों को तथा उनके परिजनों को भटकना न पड़े इसके लिए सभी व्यवस्था आनलाइन करने पर तेजी के साथ कार्य चल रहा है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story