रीवा

रीवा: सरकारी आवास के पीछे प्रधान आरक्षक का लटकता मिला शव, मौके से सुसाइड नोट जब्त

mp rewa news
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रीवा (Rewa) के पुलिस लाइन में प्रधान आरक्षक ने कर लिया आत्महत्या

Rewa MP News: पुलिस विभाग मे सेवा देने वाले प्रधान आरक्षक परदेशी लाल साकेत 60 वर्ष का अमहिया थाना अंतर्गत पुलिस लाइन में सरकारी आवास के पीछ रस्सी से लटकता हुआ शव पाया गया हैं। सूचना मिलते ही अमहिया थाना की पुलिस मौके पर पहुची और जांच कर रही है। प्रथमदृष्टा में पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। वही घटना को लेकर पुलिस एफएसएल की मदद से जांच करके शव का पीएम करवां रही है।

घर में मिला सुसाइड नोट

पुलिस को प्रधान आरक्षक के आवास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें प्रधान आरक्षक ने अपनी मौत के लिए अपनी बीमारियों को कारण लिखा है। बताया जा रहा है कि परदेशी लाल को बीपी एवं सुगर की बीमारी थी। एक वर्ष पूर्व वह दुर्घटना में घायल हो गया था।

प्रमोशन का नही ले पा रहा था लाभ

बताते है कि परदेशी लाल का प्रधान आरक्षक से प्रमोशन एएसआई पद पर होना था, लेकिन एक वर्ष पूर्व वह दुर्घटना में घायल हो गया और जख्मों के चलते वह बीमार रहता था। जिसके चलते वह इस प्रोमशन का लाभ नही ले पा रहा था। उसकी पदस्थापना पुलिस लाइन में थी। माना जा रहा है कि बीमारी आदि के तनाव के चलते उसने रविवार को आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया, बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा ने बताया कि प्रधान आरक्षक के मौत हो गई है। पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story