रीवा

क्या सच में पीएम मोदी अनगिनत बार रीवा आए हैं? कांग्रेस ने पीएम के दावे को जुमला बताया! सच्चाई जान लीजिये

क्या सच में पीएम मोदी अनगिनत बार रीवा आए हैं? कांग्रेस ने पीएम के दावे को जुमला बताया! सच्चाई जान लीजिये
x

PM Modi Rewa Visit 

नरेंद्र मोदी रीवा कितनी बार आए हैं/ How Many Times Narendra Modi Came To Rewa: 24 अप्रैल को प्रधान मंत्री मोदी ने SAF ग्राउंड से कहा था कि 'मैं अनगिनत बार रीवा आया हूं'

पीएम मोदी रीवा कितनी बार आए हैं: सोमवार 24 अप्रैल के दिन देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रीवा पधारे (PM Modi Rewa Visit). SAF ग्राउंड से उन्होंने हजारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, लाखों हितग्राहियों को उनके पक्के मकान में गृह प्रवेश करवाया, हजारों लोगों को भू स्वामित्व प्रमाण पत्र जारी किया और कई रेलवे प्रोजेक्ट्स की घोषणा की. पीएम मोदी ने रीवा को शूरवीरों की धरती कहा, रीवा की माटी में पैदा होने वाले वीरों को नमन किया और मां विंध्यवासिनी के जयकारे लगाए। मगर पीएम मोदी की इस विजिट के बाद कांग्रेस और विपक्ष के कुछ छुटभैये नेता एक बात को पकड़ कर बैठ गए. कोंग्रेसियों ने पीएम मोदी की एक बात को जुमला करार दिया।

दरअसल पीएम मोदी ने SAF ग्राउंड से जनता को संबोधित करते हुए कहा था ''मैं अनगिनत बार रीवा आया हूं''. बस इसी बात को लेकर विपक्षी नेताओं ने सोशल मीडिया में पीएम मोदी के बारे में उटपटांग पोस्ट करना शुरू कर दिया। जाहिर है लोगों को तो यही मालूम है कि पीएम मोदी सिर्फ तीन बार ही रीवा आए हैं. पहली बार लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान 2014 में, दूसरी बार विधानसभा चुनाव प्रचार 2018 में और तीसरी बार 24 अप्रैल 2023 में.

पीएम मोदी का कहना कि ''मैं अनगिनत बार रीवा आया हूं'' ये बात विपक्षी नेताओं को पच नहीं रही है. निश्चितरूप से तीन बार कहीं जाना अनगिनत तो नहीं हो सकता! मगर देश का प्रधानमंत्री लाखों लोगों के हुजूम के सामने कोई बात कहे तो उसके कुछ तो प्रमाण होने ही चाहिए। इसी लिए RewaRiyasat.com ने पीएम मोदी की अनगिनत बार रीवा आने की बात और कांग्रेस का इसे जुमला करार देने के दावे का फैक्ट चेक करने का प्रयास किया। जो सच्चाई सामने आई वो उन फेसबूकिया नेताओं को हैरान कर देगी जिन्हे मध्य प्रदेश के राजनीतिक इतिहास के बारे में कोई इल्म नहीं है

कोंग्रेसी और फेकबुकिया नेता क्या दावा कर रहे?











ऐसे सैकंडों लोग यही पोस्ट कर रहे हैं, इन्हे लगता है कि पीएम मोदी ने यह कहकर कि 'मैं अनगिनत बार रीवा आया हूं' सिर्फ जुमला फेंका है

क्या पीएम मोदी अनगिनत बार रीवा आए हैं?

Has PM Modi come to Rewa countless times: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी कितने बार रीवा आए हैं, इसकी कोई गिनती नहीं है. लेकिन पीएम मोदी तीन बार से अधिक दफा रीवा आए हैं यह बात 100% सत्य है. नरेंद्र मोदी 2001 में गुजरात के सीएम बने थे, लेकिन उससे पहले 1985 से लेकर 2001 तक नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी पदानुक्रम के भीतर कई पदों में कार्य किया था. इस दौरान वे मध्य प्रदेश के प्रभारी भी रहे हैं, यह तब की बात है जब स्व कुशाभाऊ ठाकरे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे.

हमनें पीएम मोदी के अनगिनत रीवा दौरों को लेकर क्षेत्रीय वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से भी जानकारी जुटाई। मालूम हुआ कि, नरेंद्र मोदी प्रदेश के प्रभारी रहते हुए कई बार रीवा आए थे. वे शहर के मानस भवन में बीजेपी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे, इसके अलावा नरेंद्र मोदी किसी और साल रीवा के हाऊसिंग बोर्ड में हुए बीजेपी के कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे. रीवा के वरिष्ठ बीजेपी नेता कमलेश्वर सिंह बघेल के निज निवास में नरेंद्र मोदी कई बार गए थे.

लालकृष्ण आडवणी की राम रथ यात्रा रीवा आई थी


1990 में बीजेपी लीडर लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा राम रथ यात्रा की शुरुआत की गई थी. श्री रामजन्मभूमि को कब्जे से छुड़ाने के लिए इस यात्रा में अडवाणी के साथ नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. 10000 किमी लंबी इस यात्रा की शुरुआत गुजरात के सोमनाथ मंदिर से हुई थी. जो राजस्थान, महाराष्ट्र, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, और मध्य प्रदेश से होकर गुजरी थी. यह यात्रा रीवा भी पहुंची थी. और उस यात्रा में पीएम मोदी भी शामिल थे.

बीजेपी नेता रावेन्द्र सिंह तोमर के बगल में बैठे नरेंद्र मोदी वर्ष- 2000

  • बीजेपी नेता रावेन्द्र सिंह के साथ पीएम मोदी की 23 साल पुरानी फोटो रीवा पूर्व महापौर वीरेंद्र गुप्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई है

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा के घर में लगी पीएम मोदी की तस्वीर जब वे रीवा आए थे

  • रीवा मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट जनार्दन मिश्रा के साथ पीएम मोदी की तस्वीर हमें बीजेपी के युवा नेता अलोक तिवारी ने उपलब्ध कराई है

ऐसी कई तस्वीरें रीवा के वरिष्ठ बीजेपी नेताओं के पास हैं. जो साबित करती हैं कि पीएम मोदी कई बार रीवा आए हैं.

जो हाल ही में राजनैतिक पार्टियों में जुड़े युवा हैं उन्हें मध्य प्रदेश के राजनैतिक इतिहास के बारे में कुछ मालूम नहीं है. पीएम मोदी की बात को जुमला कहने वाले तब पैदा भी नहीं हुए थे जब नरेंद्र मोदी रीवा आते थे. असली जुमलेबाज तो राहुल गांधी है जिन्होंने एमपी में सरकार बनते ही अपने वादों से मुंह मोड़ लिया था. यह सच है कि पार्टी पदाधिकारी रहते हुए पीएम मोदी कई बार रीवा आए थे. ये छोटे-छोटे बच्चे वर्ल्ड लीडर पीएम मोदी पर कॉमेंट कर रहे हैं, इन्हे कुछ मालूम भी है? वीरेंद्र गुप्ता पूर्व महापौर रीवा/ वरिष्ठ बीजेपी नेता

पीएम मोदी पार्टी पद में रहते हुए कई बार रीवा आए हैं. मेरे घर में उनकी पुरानी तस्वीर है जब वे रीवा आए थे - जनार्दन मिश्रा- रीवा लोकसभा सांसद

Rewariyasat.com को इस खोजबीन से मालूम हुआ कि पीएम मोदी ना सिर्फ 2014 से लेकर 2023 तक तीन बार रीवा आए हैं. बल्कि गुजरात के सीएम बनने से पहले भी उन्होंने कई बार रीवा का दौरा किया है. सोशल मीडिया में पीएम मोदी के 'अनगिनत बार रीवा आने' की बात को जुमला कहने वालों को इसके बारे में मालूम नहीं है.



Next Story