रीवा

13 से 15 अगस्त तक चलेगा 'हर घर तिरंगा अभियान'

Har Ghar Tiranga Abhiyan
x

हर घर तिरंगा अभियान : रीवा संभाग के 3 जिलों के 544 डाकघरों में तिरंगे उपलब्ध करावाए जा रहें है.

रीवा डाक संभाग के अधीक्षक एस.के. राठौर ने बताया कि डाक संभाग के 3 जिलों के 544 डाकघरों में तिरंगे उपलब्ध करावाए जा रहें है।

रीवा. आजादी के अमृत महोत्सव के समापन में हर एक नागरिक की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष भी सरकार 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2023 के मध्य 'हर घर तिरंगा' अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

देश में 1.6 लाख पोस्ट ऑफिस के बड़े नेटवर्क द्वारा इस अभियान के तहत देश के सभी डाकघरों में तिरंगा को उपलब्ध करने की तैयारी की गई है ताकि देश के कोने-कोने में आम नागरिक को तिरंगा आसानी से उपलब्ध हो सकें।

रीवा डाक संभाग के अधीक्षक एस.के. राठौर ने बताया कि डाक संभाग के 3 जिलों के 544 डाकघरों में तिरंगे उपलब्ध करावाए जा रहें है। आमजन अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर तिरंगा ध्वज प्राप्त कर सकते है।

इसके अतिरिक्त डाक विभाग की ई-पोस्ट ऑफिस सुविधा epostoffice.gov.in के ज़रिए भी राष्ट्रीय ध्वज लिया जा सकेगा। हर नागरिक अपने घरों और दफ्तरों पर फहराएं गएं राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी ले सकते है और हैशटैग #Indiapost4Tiranga, #HarGharTiranga, #HarDilTiranga के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं। इसके जरिए हर घर तिरंगा अभियान का सजग हिस्सा बन सकते है। डाक विभाग की इस सेवा का तीनों जिले के अधिक से अधिक नागरिकों से लाभ उठाने की अपील की है।

Next Story