रीवा

REWA: तस्करों की करतूत, पुलिस को देख शराब सहित वाहन को किये आग के हवाले

REWA NEWS
x

rewa news 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रीवा (Rewa) के गोविंदगढ़ थाना अंतर्गत गड्डी पहाड़ पर तस्करों ने वाहन और शराब को जलाया

Rewa News: शराब तस्करों ने पुलिस को देखते ही जो कदम उठाया वह चौका देने वाला सामने आया है। खबरों के मुताबिक गोविन्दगढ़ थाना अंतर्गत गड्डी पहाड़ के रीवा-सीधी बॉर्डर में अज्ञात तस्करों ने पुलिस को देख 20 पेटी शराब सहित वाहन को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए। जानकारी के तहत शिवपुरवा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सीधी जिले (Sidhi District) के रामपुर नैकिन से टाटा सूमो वाहन में 20 पेटी शराब लोड़ होकर रीवा लाई जा रही है। ऐसे में चौकी प्रभारी ने पुलिस के आला अधिकारियों को जानकारी देकर पीछा किया। पहले तो तस्कर शराब लेकर भागने का प्रयास किए और जब रास्ता बंद मिला तो वे वाहन के डीजल टैंक में माचिस मार कर जंगल के रास्ते भाग खड़े हुए है।

सब कुछ जलकर हुआ खाक

तस्करों ने वाहन के साथ शराब और सभी साक्ष्य जला दिए। जिससे पुलिस के किए कराए प्लान पर पानी फिर गया। पुलिस टीम को जंगल में धू-धू कर गाड़ी जली हुई मिली है। वही घटना में साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम की मदद ली गई है। दरअसल गोविंदगढ़ के तत्कालीन थाना प्रभारी लोकायुक्त के हाथों ट्रेप हो गए थें और उन्हे एसपी ने निलंबित कर दिया था। थाना में अभी प्रभारी की नियुक्ती नही की गई और प्रभार के अधिकारी से काम चल रहा है।

हो रही शराब की पैकारी

दरअसल रीवा जिले के शातिर तस्कर इ​न दिनों यूपी और रीवा के बॉर्डर वाले क्षेत्रों से शराब की तस्करी कर रहे है और वे रीवा जिले में शराब की सप्लाई कर रहे है। क्योकि इसके पूर्व भी सीधी से शराब की खेप रीवा लाने के दौरान पकड़ी गई थी।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story