- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा के सोहागी पहाड़...
रीवा के सोहागी पहाड़ पर मिला अधजला शव, हत्या की आशंका, पुलिस जाँच में जुटी
मध्य प्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा रीवा ज़िले में सोहागी पहाड़ पर एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह शव मंगलवार को सड़क से करीब डेढ़ किलोमीटर अंदर जंगल में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
हत्या की आशंका
ग्रामीणों का कहना है कि युवक की हत्या करके उसके शव को जंगल में फेंक दिया गया होगा। हालांकि, पुलिस अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लगा पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस इस मामले में कई एंगल से जांच कर रही है। वह आसपास के इलाकों में गुमशुदा लोगों की भी जांच कर रही है। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को यह भी अंदेशा है की युवक की हत्या बॉर्डर पार यानी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में की गई हो और सोहागी में लाकर शव को जलाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की गई हो। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।
शव की शिनाख्त ज़रूरी
पुलिस का कहना है कि शव की शिनाख्त होने के बाद ही जांच को आगे बढ़ाया जा सकता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें इस मामले में कोई जानकारी हो, तो वे पुलिस को सूचित करें।