रीवा

रीवा में सोशल मीडिया में दोस्ती करना पड़ा भारी 5 सौ रूपए न देने पर दी गोली मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

रीवा में सोशल मीडिया में दोस्ती करना पड़ा भारी 5 सौ रूपए न देने पर दी गोली मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
x
MP Rewa News: आरोपी ने युवक के बारे में सारी जानकारी पहले ही चैट के माध्यम से ले ली थी।

MP Rewa News: सोशल मीडिया में अंजान लोगों से दोस्ती करना कई बार काफी भारी पड़ जाता है। कई बार तो लोगों के जान पर भी बन आती है। इसी कड़ी में रीवा जिले के सिटी कोतवाली थाने में एक ऐसा मामला पंजीबद्ध हुआ है जिसमें सोशल मीडिया (Social Media) में हुई दोस्ती के बाद आरोपी द्वारा युवक से 5 हजार मांगे गए। जब युवक ने पैसे न होने की बात कही तो आरोपी ने 5 सौ रूपए मांगे। मना करने पर आरोपी द्वारा युवक को गोली मारने की धमकी दी गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। बीते दिवस मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 386, 504, 507, 66 बी आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

बताया गया है कि सिटी कोतवाली अंतर्गत कटरा निवासी राजीव जैन पुत्र इन्द्रकुमार जैन की चार दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक ने अपना नाम विराट बताया था। आरोपी ने युवक राजीव से उसके बारे में सभी जानकारी चैट के माध्यम से ले ली। बताते हैं कि तीन दिन तक चैट करने के बाद आरोपी ने युवक से पांच हजार मांगे, युवक द्वारा मना करने पर आरोपी ने कहा कि पांच सौ दे दो। राजीव ने जब पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरोपी ने राजीव को जान से मारने की धमकी दी। राजीव द्वारा इस संबंध में अपने पिता को जानकारी दी गई। इसके बाद पिता-पुत्र ने आरोपी को अस्पताल चौराहे में पैसे लेने के लिए बुलाया। पिता-पुत्र को एक साथ देखते ही आरोपी युवक भाग गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी को अस्पताल चौराहे से पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अभिषेक मिश्रा निवासी द्वारिका नगर 20 वर्ष बताया। आरोपी ने युवक राजीव को जान से मारने की धमकी और पैसे मांगने की बात भी स्वीकार कर ली है।

वर्जन

सोशल मीडिया में युवक को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story