रीवा

रीवा में शुरू हुई गुण्डागर्दी, सरेआम टांगी-कुल्हाडी से हमला, पुलिस महुआ दारू तलाशने में व्यस्त : REWA NEWS

News Desk
21 March 2021 8:55 PM IST
रीवा में शुरू हुई गुण्डागर्दी, सरेआम टांगी-कुल्हाडी से हमला, पुलिस महुआ दारू तलाशने में व्यस्त : REWA NEWS
x
रीवा। जिले में गुण्डागर्दी का बोलवाला बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था बिल्कुल नहीं दिख रही है। सरेआम टांगी, कुल्हाड़ी बरसाये जा रहे हैं। तो पुलिस महुआ दारू तलाशने में जुटी है। शनिवार 20 मार्च की रात गुढ़ थाना के रेरुआ गांव में कुछ सरहंगों द्वारा शिवहर चंद्र शर्मा, मुलायम शर्मा और रमागोविंद शर्मा पर टागी, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में लोगों को गंभीर चोट लगी है। घटना की शिकायत गुढ़ थाना पुलिस में दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ितों ने घटना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभी हाल ही में क्राइम मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था बनाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं लेकिन जिले के थानों में पदस्थ पुलिस कर्मी अपने मनमानी कानून व्यवस्था चलाने पर उतारू हैं। 

रीवा। जिले में गुण्डागर्दी का बोलवाला बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था बिल्कुल नहीं दिख रही है। सरेआम टांगी, कुल्हाड़ी बरसाये जा रहे हैं। तो पुलिस महुआ दारू तलाशने में जुटी है। शनिवार 20 मार्च की रात गुढ़ थाना के रेरुआ गांव में कुछ सरहंगों द्वारा शिवहर चंद्र शर्मा, मुलायम शर्मा और रमागोविंद शर्मा पर टागी, कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में लोगों को गंभीर चोट लगी है। घटना की शिकायत गुढ़ थाना पुलिस में दर्ज कराई है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पीड़ितों ने घटना की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभी हाल ही में क्राइम मीटिंग लेकर कानून व्यवस्था बनाने के सख्त निर्देश दिये गये हैं लेकिन जिले के थानों में पदस्थ पुलिस कर्मी अपने मनमानी कानून व्यवस्था चलाने पर उतारू हैं।
मारपीट कर युवक का सिर फोड़ा

इसी तरह एक अन्य घटना शहर के चोरहटा थाना की है जहां प्रदीप सिंह पटेल पिता महेंद्र सिंह 22 वर्ष निवासी बरवाह थाना चोरहटा के साथ 20 मार्च की रात जब वह गांव में अपने चचेरे भाई के साथ था तभी वहां पहुंचे अमासाजिक तत्वों ने गालियां देते हुए लाठी-डण्डे से हमला कर दिया। घटना में पीड़ित के सिर एवं पैर में चोट लगी है। चोरहटा थाना में मारपीट करने वालों के खिलाफ दर्ज कराई गई है लेकिन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

सिटी बस चालक को पीटा

नौबस्ता-रीवा चलने वाली सिटी बस के चालक के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने शनिवार को मारपीट कर घायल कर दिया। बस चालक अंजनी पाण्डेय ने बताया कि रीवा से नौवस्ता नर्मदा गेट के पास बस लेकर पहुंचा और यात्रियों को उतारकर जैसे चलने लगा तभी एक व्यक्ति आया और गाली देते हुए लात-घूंसों से पीटने लगा। मारपीट करने वाला व्यक्ति धमकी दी है कि यदि इधर बस लेकर आया तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने नौवस्ता पुलिस चैकी में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Next Story