- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- कोरोना के बढ़ते मरीजों...
कोरोना के बढ़ते मरीजों ने रीवा में मचाया हड़कंप, फिर मिले 21 संक्रमित, SGMH में एक और वार्ड हुआ आरक्षित : REWA NEWS
कोरोना के बढ़ते मरीजों ने रीवा में मचाया हड़कंप, फिर मिले 21 संक्रमित, SGMH में एक और वार्ड हुआ आरक्षित : REWA NEWS
रीवा (REWA NEWS) : कोरोना संक्रमण (Corona infection) तेजी से जिले में पैर पसार रहा है। संक्रमितों की संख्या घटने का नाम नहीं ले रही है। अब तो स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप इतना मच चुका है कि मरीजों के लिए नए वार्ड आरक्षित करने की तैयारी हो चुकी है।
एसजीएमएच (SGMH) के फोर्थ लोर में कोरोना मरीजों के लिए एक और वार्ड आरक्षित किया जाएगा। लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, जिसको लेकर अब स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों पर जोर दे दिया है। हालांकि लगातार हो रही लापरवाही भी ग्राफ बढऩे का बड़ा कारण है। शुक्रवार को जूनियर डॉक्टर सहित अन्य कोरोना की चपेट में आए।
501 सेंपलों की जांच हुई
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 501 सेंपलों की जांच की गई, जिसमें 21 नए संक्रमित मिले। सर्वाधिक संक्रमित शहरी क्षेत्र में 10 हैं। इसके अलावा मऊगंज व सिरमौर में 44 मरीज मिले। दो गोविंदगढ़ में व एक संक्रमित जवा में मिला है।
बताया गया कि 348 सेंपल वीआरडीएल में व 153 सेंपल एंटीजेन किट में जांचे गए हैं। माना जा रहा है कि यदि सेंपलों की संख्या बढ़ाई जाती है तो संक्रमितों की संख्या तीस पार हो सकती है।