रीवा

रीवा: बुजुर्ग से नमस्ते कर मिलाया हाथ, फिर पार कर दिए ₹50,000

Rewa MP News
x
Rewa MP News: रीवा के गढ़ में बैंक से रूपये निकाल कर जा रहे बुजुर्ग के पैसे चोरी

Rewa MP News: पैसे चोरी करने का नायब तरीका तैयार करते हुए बुलेरो सवारों ने एक बुजुर्ग को अपने झांसे मे ले लिए और फिर उनका ₹50000 रूपये चोरी करके फरार हो गए। घटना रीवा जिले के गढ़ से सामने आई है। सूचना पर पुलिस बदमाशो की पहचान आदि करने में लगी हुई है।

बैंक से पैसे निकाल जा रहा था बुजूर्ग

घटना के पीड़ित पंकज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताए है कि वे इंडिया बैंक से 50 हजार रूपये निकाल कर जेब में रखे हुए थें। वे पैदल ही घर जा रहे थें। जंहा नईगढ़ी मार्ग में पहुचने पर बुलेरों सवारों ने वाहन में बैठा कर उनके 50 हजार रूपये चोरी करके फरार हो गए है।

ऐसे लिया झांसे में

पीड़ित पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक बुलेरो सवार लोग उन्हे नमस्ते किए और घर तक छोड़ने की बात कहते हुए अपनी बुलेरो में उन्हे बैठा लिए थें। कुछ दूरी तक जाने के बाद वे यह कहते हुए उन्हे नीचे उतार दिए कि उन्हे जरूरी काम आ गया है और एक व्यक्ति पैसा देना है। जब वे नीचे उतर कर देखे तो उनकी जेब से रूपये गायब थे, वे शोर मचाते हुए आवाज लगाई, लेकिन तब तक बदमाश रूपये लेकर बुलेरों से भाग गए।

बैंक से कर रहे थें रैकी

जिस तरह से बुजुर्ग को अपने झांसे में बदमाशो ने लेकर रूपये चोरी किए है, उससे माना जा रहा है कि वे बैंक से श्रीवास्तव का पीछा कर रहे थें। वे बैंक में रूपये निकालते हुए देख लिए और वाहन में बैठा कर उनकी जेब से रूपये बड़ी आसानी से निकाल लिए, बहरहाल पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story