- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- गोविंदगढ़ स्टेशन और...
गोविंदगढ़ स्टेशन और रीवा-गोविंदगढ़ नई ट्रेन का शुभारंभ 30 को, रेलवे GM शामिल होंगी; सर्वे कर लौटी टीम
रीवा से गोविंदगढ़ के बीच चलने वाली नई ट्रेन और गोविंदगढ़ में निर्मित नए रेलवे स्टेशन का शुभारंभ 30 नवंबर को होगा। इस मौके पर पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर ज़ोन की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय भी मौजूद रहेंगी। जीएम के रीवा दौरे की खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं।
गोविंदगढ़ रीवा जिले का तीसरा रेलवे स्टेशन है, यह स्टेशन हाल ही में ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के अंतर्गत रीवा-सीधी रेल लाइन के बीच बना है। रीवा और गोविंदगढ़ के बीच एक और सिलपरा स्टेशन है। फिलहाल रीवा और गोविंदगढ़ के बीच ट्रेन चलाने की तैयारी है। इस नई ट्रेन का शुभारंभ 30 नवंबर को होगा और 1 दिसंबर से यह ट्रेन रोजाना दोनों स्टेशन के बीच संचालित होने लगेगी।
रीवा और सतना रेलवे स्टेशन का भी होगा निरीक्षण
जीएम बंदोपाध्याय रीवा और सतना स्टेशन में रुककर निरीक्षण भी कर सकती हैं। इसको देखते हुए रीवा और सतना स्टेशन प्रबंधन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्टेशन में रेलवे ट्रैक की सफ़ाई का काम शुरू करा दिया गया है ताकि जीएम को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
सतना स्टेशन में हुआ था हंगामा
सतना स्टेशन में पिछले महीने एक बड़ा हंगामा हुआ था, जब सेफ़्टी निरीक्षण के दौरान एक कर्मचारी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। इसके बाद कर्मचारियों ने जीएम की स्पेशल ट्रेन को रोककर 6 घंटे तक हंगामा किया था। यह जीएम बंदोपाध्याय का उस हंगामे के बाद पहला सतना दौरा होगा।
रेलवे यूनियन चुनाव को लेकर सक्रियता
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मौजूदा समय में रेलवे यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव हो रहे हैं, जिसके चलते सभी संगठन सक्रिय हैं। ऐसे में जीएम के दौरे के दौरान कोई विरोध प्रदर्शन न हो, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए जबलपुर से एक टीम सतना स्टेशन का निरीक्षण करने आई थी।