- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में बिक्री होने...
रीवा में बिक्री होने जा रहा था सरकारी चावल, ट्रक समेत 13 लाख का आनाज जब्त
रीवा (Rewa) सरकारी आनाज की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक सरकारी चावाल को जब्त किया है। शहर के चोरहटा में की गई चावल के खिलाफ कार्रवाई से गल्ला व्यापारियों में खलबली मच गई है। जब्त किए गए ट्रक में 93वें बोरी चावल भरा हुआ था। जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख रूपये बताई जा रहा है।
बोरियों में लगा था सरकारी टैग
बताया जा रहा है कि सरकारी चावल के अवैध परिवहन की जानकारी अधिकारियों को लगी थी। कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी एवं एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर बीती रात चोरहटा थाना क्षेत्र से पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों ने ट्रक क्रमांक एमपी-17-एचएच-1218 को जब्त किया।
दर्ज हुई एफआईआर
टीआई विद्यावारिध तिवारी ने बताया कि ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें सरकारी टैग लगी हुई चावल की बोरिया भरी हुई थी। रात के अंधेरे में सरकारी चावल का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा ट्रक ड्राइवर रामसजीवन साकेत एवम ट्रक मालिक लालजी गुप्ता के विरुद्ध ईसी एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत चोरहटा थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बताया गया है कि ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर से लोड करके चावल की डिलीवरी कही अन्य जगह करनी थी। इसी बीच प्रशासन को सूचना मिल गई और चावल कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए ट्रक सहित चावल को जब्त कर लिया। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक एवं मालिक से चावल को लेकर पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई में ये रहे शामिल
इस कार्रवाई में एसडीएम अनुराग तिवारी, नायाब तहसीलदार यतिश शुक्ला, चोरहटा थाना प्रभारी विद्यावारिध तिवारी, खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक सुभाष द्विवेदी, नॉन से सुशांत तिवारी सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे।