रीवा

Rewa : सरकार का फरमान जारी, काम पर लौटें नर्स अन्यथा सेवाएं होगी समाप्त

Rewa : सरकार का फरमान जारी, काम पर लौटें नर्स अन्यथा सेवाएं होगी समाप्त
x
Rewa / रीवा। नार्सों की हडताल पर चले जाने से अस्पताल का कामकाज प्रभावित हो रहा है। अस्पताल में भर्ती रोगियों की देखभाल में प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

Rewa / रीवा। नार्सों की हडताल पर चले जाने से अस्पताल का कामकाज प्रभावित हो रहा है। अस्पताल में भर्ती रोगियों की देखभाल में प्रशासन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।

ऐसे मे श्याम शाह मेडिकल कालेज के डीन डॉक्टर मोनेज इंदूलकर ने एक पत्र जारी कर नर्सों को सचेत करते हुए कहा है कि वह समय रहते तत्काल काम पर लौंटे अन्यथा सरकार द्वारा जारी नियम निर्देशों के आधार पर सेवा समाप्त कर दी जायेगी। ज्ञात हो कि विगत कई दिनों से नर्स एसोसिएशन के बैनर तले मेडिकल कालेज की नर्सेें काम बंद कर आंदोलन की राह पर हैं।

डीन ने जारी किया पत्र

जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज के डीन डा मानोज इंदूलकर ने एक पत्र जारी करते हुए नर्सों को काम पर लौटने के लिए कहा है। जारी पत्र में कहा गया है कि नर्सों को हडताल पर जाने के लिए प्रतिबंधित किया गया था उसके बाद भी नियम तोडते हुए हडताल किया जा रहा है। जो नियमानुसार गलत हैं।

साथ ही नियमों का हवाला देते हुए कहा गया है कि मध्य प्रदेश राजपत्र क्रमांक 273 के अनुसार 28 जून को कहा गया था कि डाक्टर, नर्स, स्वास्थयकर्मी अतिआवश्यक कार्य करने वालों तथा परवीक्षाधीन स्टाफ नर्स के हडताल आदि में भाग लेने पर सेवाएं समाप्त कर दी जायेंगी। ऐसे में नर्सोंं द्वारा की जा रही हडताल विधि विरूद्ध है।

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

Sandeep Tiwari | रीवा रियासत

    Next Story