- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- REWA के लिए खुशखबरी,...
रीवा
REWA के लिए खुशखबरी, ये ट्रेन बनी पैसेंजर से एक्सप्रेस, पढ़िए पूरी खबर
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
x
REWA के लिए खुशखबरी, ये ट्रेन बनी पैसेंजर से एक्सप्रेस, पढ़िए पूरी खबर REWA: रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेन को पैसेंजर बना दिया है. इसमें इलाहाबाद
REWA के लिए खुशखबरी, ये ट्रेन बनी पैसेंजर से एक्सप्रेस, पढ़िए पूरी खबर
REWA: रेलवे ने दो जोड़ी ट्रेन को पैसेंजर बना दिया है. इसमें इलाहाबाद-इटारसी, इटारसी-इलाहाबाद व रीवा-चिरमिरी व चिरमिरी रीवा शामिल हैं। सभी ट्रेनों में कोच बढ़ा दिए गए हैं। आपको बता दे की रेलवे ने कुछ माह पहले फैसला लिया था कि यात्रियों के टाइम की बचत के लिए पैसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाया जायेगा। जिससे यात्रियों के टाइम की बचत हो सके. कई माह से चल रहे काम को अब जाकर विराम लगा है.रिलायंस का सर्वे / रीवा की पहाड़ियों में है दबा है हीरे का भंडार
रीवा-चिरमिरी पैसेंजेर को भी एक्सप्रेस बना दिया गया है। यह पैसेंजर कटनी रात में 10.15, 10.35 आती थी अब 10.10 आएगी 10.20 में जाएगी। इसका नया नंबर 11751 हो गया है। इसी तरह 51754 चिरमिरी रीवा कटनी रात में 12.50 आती थी, एक बजे जाती थी। अब 1 बजकर 25 मिनट में आएगी और 1.35 में रवाना होगी। नया नंबर 11752 हो गया है। इसमें 15 कोच रहेंगे। 9 जनरल, 4 स्लीपर, दो गार्ड डिब्बे शामिल किए गए हैं।रीवा में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में 19 नए पॉजिटिव मरीज मिलें
कोरोना काल में बहुत सी ट्रेने बंद कर दी गयी है और बावजूद इसके कई ट्रेनों ने यात्रियों से ट्रेन टिकट करा लिया था. जिसके बाद रेलवे ने ट्रेन बंद करने का फैसला लिया था. अब कई राज्यों में ट्रेनों की सुविधा फिर से चालू होने जा रही है.रीवा : 1.31 लाख रूपए हजम करने वाले भ्रष्ट एई एवं लाइनमैन निलंबित किए गए, FIR दर्ज
इटारसी-इलाहाबाद 9 बजकर 5 मिनट आना व 9.20 में जाना था। अब रात में 2.40 में आएगी और 2.45 में जाएगी। अब इसका नंबर 11117 हो गया है। इसके अलावा 51190 इलाहाबाद-इटारसी कटनी आती थी 5.30 आती थी 5.40 जाती थी। अब 3.15 आएगी और 3.20 में जाएगी। नंबर 11118 हो गया है।MP: लड़कियाँ जिसे कहती थी प्यारे अब्बू वही पोर्न वीडियो दिखाकर करता था रेप, पुलिस से लेकर CM SHIVRAJ भी हुए सन्न…
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story