रीवा

Sainik School Rewa में शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

MPTET
x
Sainik School Rewa Recruitment 2021: सैनिक स्कूल रीवा में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।

Sainik School Rewa Recruitment 2021: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के एक मात्र सैनिक स्कूल रीवा (Sainik School Rewa) में नौकरी का सुनहरा मौका है। सैनिक स्कूल (Sainik School) में PGT इंग्लिश, TGT इंग्लिश और TGT हिंदी के पदों पर भर्ती निकली है। बता दें इसमें PGT इंग्लिश का पद संविदात्मक होगा। TGT इंग्लिश और TGT हिंदी के पद रेगुलर बेसिस पर होंगे।

Sainik School Recruitment 2021: पद विवरण

  • PGT English: 1
  • TGT English: 1
  • TGT Hindi: 1

Sainik School Bharti 2021: सैनिक स्कूल भर्ती पात्रता (Eligibility)

PGT English Teacher Recruitment 2021

PGT English Teacher Recruitment: शैक्षणिक योग्यता

(i) MA अंग्रेजी या समकक्ष मान्यता प्राप्त डिग्री विश्वविद्यालय से

(ii) B.Ed या समकक्ष डिग्री मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से

Sainik School PGT English Teacher Recruitment : अनुभव

सैनिक स्कूल रीवा में PGT English टीचर भर्ती के लिए मिनिमम तीन वर्षो तक किसी भी C.B.S.E मान्यता प्राप्त स्कूल में 11 वीं एवं 12 वीं के छात्रों को पढ़ाने के अनुभव होना चाहिए।

Sainik School PGT English Teacher Recuitment Age Limit: 21 to 40 Yrs

PGT English Teacher Recruitment Reservation: UR

Sainik School PGT Teacher Salary: 27,500 रूपए प्रति माह

Sainik School Rewa: TGT English Teacher Recruitment 2021

TGT English Teacher Recruitment: शैक्षणिक योग्यता

सैनिक स्कूल रीवा में भर्ती के लिए ग्रेजुएशन के दौरान सभी तीन वर्षों में कम से कम 50% होना जरूरी है। इसके लिए बी.एड या समकक्ष डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवश्यक है। TGT English टीचर के पद पर भर्ती के CBSE द्वारा आयोजित CTET परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।

Sainik School TGT English Teacher Recruitment : अनुभव

सैनिक स्कूल रीवा में TGT English टीचर के भर्ती के लिए संबंधित विषय में आवासीय विद्यालय में पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार को कंप्यूटर का भी ज्ञान होना जरूरी है।

Age Limit: 21 to 35 Yrs
Reservation: OBC

Sainik School Rewa: TGT Hindi Teacher Recruitment 2021

सैनिक स्कूल रीवा में भर्ती के लिए ग्रेजुएशन के दौरान सभी तीन वर्षों में कम से कम 50% होना जरूरी है। इसके लिए बी.एड या समकक्ष डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आवश्यक है। TGT Hindi टीचर के पद पर भर्ती के CBSE द्वारा आयोजित CTET परीक्षा में पास होना अनिवार्य है।

Sainik School TGT Hindi Teacher Recruitment : अनुभव

सैनिक स्च्होल रीवा में TGT Hindi टीचर के भर्ती के लिए संबंधित विषय में आवासीय विद्यालय में पढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार को कंप्यूटर का भी ज्ञान होना जरूरी है।

Age Limit: 21 to 35 Yrs

Reservation: OBC

TGT English और TGT Hindi की सैलरी 7th pay commission के अनुसार दी जाएगी। इसके साथ उन्हें मुफ्त आवास / एचआरए, एलटीसी, ग्रेच्युटी और 02 बच्चों के लिए शिक्षा के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी

Sainik School Rewa Recruitment 2021: कैसे होगी भर्ती ?

इन पदों की भर्ती के लिए सबसे पहले 100 अंक का लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसके बाद क्लास डेमोंस्ट्रेशन ली जाएगी और आखिर में इंटरव्यू लिया जयेगा।

Sainik School Rewa Recruitment 2021: आवेदन कैसे करें ?

इच्छुक उम्मीदवार प्रिंसिपल, सैनिक स्कूल, रीवा (एमपी) 486001 में आवेदन कर सकते हैं। इसका एप्लीकेशन सैनिक स्कूल की वेबसाइट पर मिल जायेगा।

Sainik School Rewa Recruitment 2021: आवेदन शुल्क : 500 रूपए जो
डिमांड ड्राफ्ट के रूप देना होगा।

Sainik School Rewa Recruitment 2021: Last Date: 31 दिसंबर 2021

Sainik School Rewa Recruitment 2021: Official Website : https://www.sainikschoolrewa.ac.in/recruitment.aspx

Next Story