- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में मणप्पुरम...
रीवा में मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से गायब हो गया सोना, 18 लाख के सोने के बदले 1000 रूपए लिया था लोन, फरियादी पहुंचा थाने
MP Rewa News: मध्यमवर्गीय परिवार के जरूरतों को पूरा करने के लिए कई बार अपने कीमती आभूषणों को गोल्डलोन (Gold Loan) कार्यालयों में जमा करता है। किश्त की राशि पूरी होने के बाद वह गोल्ड लोन कार्यालय जाकर अपना सोना ले लेता है। लेकिन जब व्यक्ति कार्यालय जाए और उसे यह बताया जाय कि उसका सोना तो पहले ही ले निकाला जा चुका है, खाता क्लोज हो गया है तो उसकी क्या स्थिति होती होगी इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ ऐसा ही मामला शहर के अमहिया थाने में पंजीबद्ध हुआ है। बताया गया है कि चिरहुला कालोनी निवासी सुशील पाण्डेय ने गत वर्ष मणप्पुरम कार्यालय से 400 ग्राम सोना जमा करके गोल्ड लोन लिया था। बीते दिवस वह जब कार्यालय गोल्ड लेने पहुंचा तो उसे बताया गया कि उसका खाता क्लोज हो गया है। खाते में गोल्ड नहीं है। जबकि युवक के अनुसार उसने तो अपना खाता क्लोज नहीं कराया और न ही उसने अपना गोल्ड ही लिया है। युवक के ऐसा कहते ही कार्यालय के कर्मचारी सकते में आ गए, कार्यालय प्रबंधन द्वारा घटना की शिकायत थाने में की।
पूर्व मैनेजर सहित तीन आरोपी
बताया गया है कि मणप्पुरम गोल्ड लोन (Manappuram Gold Loan) कार्यालय में कार्यरत पूव मैनेजर, सहायक मैनेजर और एक अन्य कर्मचारियों ने युवक का गोल्ड पार कर दिया है। सुनियोजित तरीके से आरोपियों ने युवक के खाते को क्लोज करते हुए गोल्ड निकाला था। फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियो की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
क्यों जमा किया था गोल्ड
बैंक की माने तो युवक अपना गोल्ड किसी बैंक में नहीं रखना चाहता था। क्योंकि बैंक में बहुत सी औपचारिकताएं करनी पड़ती थी। इसी कारण से युवक ने 1 हजार रूपए लोन के बदले अपना सोना मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय में रख दिया था। जहां से उसका गोल्ड पार हो गया।
वर्जन
मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय से तकरीबन 400 ग्राम गोल्ड पार होने की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस द्वारा आरोपियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे।
शिवा अग्रवाल, थाना प्रभारी अमहिया
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher