रीवा

GEC Rewa: टल्ली होकर गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे प्रोफेसर, शिक्षिका से अभद्रता की तो शिक्षिका ने लड़के बुलवाकर पिटवा दिया...

GEC Rewa: टल्ली होकर गर्ल्स हॉस्टल पहुंचे प्रोफेसर, शिक्षिका से अभद्रता की तो शिक्षिका ने लड़के बुलवाकर पिटवा दिया...
x

शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, रीवा

जमकर चले लात-घूंसे महिला वार्डन ने दिया इस्तीफा, प्राचार्य ने बैठक बुलाई

रीवा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के एक प्रोफेसर ने मर्यादाएं लाघ डाली गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। महिला शिक्षक के साथ बदतमीजी की। गालीगलौज के साथ ही तोड़फोड़ तक की। इतना ही नहीं, महिला प्रोफेसर ने भी बाहर से दो युवकों को बुला लिया। फिर दोनों तरफ से लात-घूंसे चले। कई घंटे हंगामा चला। इसकी शिकायत प्राचार्य तक पहुंची, लेकिन मामले को दबा दिया गया। प्रोफेसर्स की हरकतों के कारण वार्डन ने भी जिम्मेदारी सम्हालने से हाथ खड़े कर दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में पदस्थ एक रसायन के प्रोफेसर ने शनिवार की रात को गर्ल्स हॉस्टल में जमकर बवाल मचाया। शनिवार की रात करीब 10 बजे वह कॉलोनी में मौजूद गर्ल्स हॉस्टल पहुंच गए। उन्होंने हॉस्टल में घुस कर विभाग में ही पढ़ाने वाली महिला प्रोफेसर के साथ अभद्रता की हॉस्टल में हंगामा मचाया।

सूत्रों की मानें तो महिला प्रोफेसर से झूमाझटकी तक की गई। प्रोफेसर के हंगमा मचाए जाने और झूमाझटकी के बाद महिला अतिथि विद्वान ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। तुरंत फोन कर दो युवकों को मौके पर बुला लिया। दोनों युवक मौके पर पहुंचे और फिर प्रोफेसर की भी पिटाई की। दोनों तरफ से जमकर लातघूसे चले। घंटों हंगामा मचा रहा।

हद तो यह है कि परिसर में सामने ही चीफ वार्डन भी रहते हैं, लेकिन कोई बाहर नहीं आया। इस घटना के बाद जमकर किरकिरी हुई। कॉलेज के साथ ही विभाग की भी बदनामी हुई लेकिन मामले में एक्शन की जगह प्राचार्य मामले को दबाने में लगे हैं।

बंद है हॉस्टल फिर भी रूम एलॉट

हॉस्टल कोविड के कारण बंद है। फिर भी यहां एक अतिथि महिला विद्वान को कमरा एलॉट कर दिया गया। यह सवालों के घेरे में है। इस पर किसी ने आपत्ति भी नहीं की। यदि हॉस्टल में नियम विरुद्ध महिला अतिथि विद्वान को रखा ही नहीं जाता तो इस तरह के विवाद भी नहीं होते।

"मेरे पास लिखित में कोई शिकायत नहीं आई है। सुनने में जरूर आया है। प्रोफेसर को समझा दिया गया है। किसी तरह की जांच नहीं बैठाई गई है।" -डॉ बीके अग्रवाल, प्राचार्य

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story