रीवा

GEC Rewa: रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बनाया ऐसा ऐप जिसमे संस्थान से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
21 March 2022 6:58 PM IST
Updated: 2022-03-21 13:37:52
GEC Rewa: रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बनाया ऐसा ऐप जिसमे संस्थान से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध है
x
GEC Rewa: गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के भावी इंजीनियर्स द्वारा डिज़ाइन किए गए इस ऐप को Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है

GEC Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में संचालित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज (GEC) के भावी इंजीनियर्स में प्रतिभा कूट-कूट के भरी हुई है, कभी यहां के स्टूडेंट्स किसानों का काम आसान करने के लिए अविष्कार करते हैं तो कभी वर्षा जल के निस्तारण के लिए मॉडल तैयार करते हैं. अब कॉलेज के छात्रों ने मिलकर एक एप्लीकेशन डिज़ाइन किया है जिससे कॉलेज के स्टूडेंट्स आसानी से महाविद्यालय के अपडेट्स और अकेडमिक एक्टिविटीज को देख और डाउनलोड कर सकते हैं.

इस ऐप को Pedia App-REC Rewa नाम दिया गया है जो गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध है. इस ऐप की खासियत यह है कि इसमें कॉलेज के सिलेबस से लेकर बुक्स, लैब के नोट्स और विडिओस, वीडियो लेक्चर, NOC, और कॉलेज सहित RGPV में होने वाली हर अकादमिक गतिविधियों की जानकारी आसानी से मिल जाती है। ऐसे में ना सिर्फ GEC बल्कि RGPV के अंतर्गत संचालित सभी कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए यह ऐप काफी मददगार साबित हो सकता है।

कॉलेज के प्रिंसिपल ने ऐप लॉन्च किया

छात्रों द्वारा बनाए गए इस एप्लीकेशन की कॉलेज में हर तरफ सराहना हो रही है, बीते दिनों रीवा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य बीके अग्रवाल ने कॉलेज के HOD और फेकेल्टी के सामने इस ऐप को लॉन्च किया। इस मौके पर एकेडमिक्स डा आरके जैन, भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवम् जनसम्पर्क अधिकारी डा. सन्दीप पाण्डेय ,विभागाध्यक्ष विद्युत अभियांत्रिकी डा.एबी सरकार, विभागाध्यक्ष मैकेनिकल डा. अभय अग्रवाल, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक डा एके बुचके, डा डी के जैन ,प्रो अर्चना ताम्रकर सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे .

इन छात्रों ने मिलकर बनाया ऐप

कॉलेज के प्रोफेसर डॉ संदीप पाण्डेय ने बताया कि इस एंड्राइड ऐप को डेवलप करने में कम्प्यूटर साइंस ब्रांच के छात्र-छत्राओं का विषेश योगदान रहा है । इस ऐप को तैयार करने में मुख्य भूमिका कम्प्यूटर साइंस विभाग के छात्र मोहित सिंह चंदेल, साक्षी रघुवंशी, वैशाली त्रिपाठी, आस्था, जूही सिंह, सुमित सौरभ चौधरी, विद्युत आभियांत्रिकी विभाग के छात्र सुयश त्रिपाठी, आशुतोष, मेकैनिकल अभियांत्रिकी विभाग के पीयूष केशरवानी, वर्षा त्रिपाठी एवं इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के छात्र अनु मिश्रा, ऋतिक त्रिवेदी, शिक्षा द्विवेदी आदि ने निभाई है. आरईसी पीडिया के टीम मेंटोर अम्बर त्रिपाठी, अभिषेक भालेकर, आदित्य अग्रहरि, अभिषेक उपाध्याय, संस्कार अग्रवाल, दीपक बिसेन, गुलाम असरफ, सौम्या जैन, सोहन, क्षितिज, दिलेन्द्र आदि का तकनीक मार्गदर्शन लगातार मिलता रहा जिससे कम समय में ऐप बन पाया ।

Next Story