रीवा

रीवा में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं उपचार शिविर 24 एवं 25 फरवरी को

रीवा में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं उपचार शिविर 24 एवं 25 फरवरी को
x

रीवा: रीवा में इंदौर कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से आगामी 24 एवं 25 फरवरी को नि:शुल्क कैंसर जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया है। शिविर में मुख कैंसर तथा स्तन कैंसर रोगियों की जांच की जायेगी तथा उनका नि:शुल्क उपचार भी किया जायेगा। जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आज 18 फरवरी को कैंसर रोगियों की जांच हेतु शिविर लगाये जा रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला ने बताया कि गंगेव, गोविंदगढ़, रायपुर कर्चुलियान, त्योंथर, जवा, सिरमौर, नईगढ़ी, हनुमना एवं मऊगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर लगाकर कैंसर रोगियों की जांच की जायेगी। शिविर के लिए चिकित्सा अधिकारियों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड¬ूटी लगा दी गयी है। इसी प्रकार आगामी 22 फरवरी को सिरमौर चौराहा में डेंटल एसोसियेशन द्वारा प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुख कैंसर के रोगियों की जांच के लिए शिविर लगाया जायेगा। जिला चिकित्सालय में 19 फरवरी को कैंसर जांच शिविर आयोजित होगा जिसमें रीवा शहर के कैंसर रोगियों की जांच की जायेगी।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story