रीवा

आदिवासी महिला से धोखाधड़ी कर भूमाफियाओं ने हड़पी जमीन, पीड़ित परेशान : REWA NEWS

News Desk
3 April 2021 5:39 AM IST
आदिवासी महिला से धोखाधड़ी कर भूमाफियाओं ने हड़पी जमीन, पीड़ित परेशान : REWA NEWS
x
रीवा। जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त कराने के नाम पर एक आदिवासी महिला की जमीन भू माफियाओं द्वारा हड़पने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आदिवासी महिला के पढ़े लिखे ना होने का फायदा उठाकर भू माफियाओं द्वारा तहसील कार्यालय ले जाकर महिला से कई जगह अंगूठा लगवा कर विक्रय अनुबंध पत्र तैयार करा लिया गया। इस संबंध में जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पीएस परस्ते के यहां शिकायत की गई है।

रीवा। जमीन का रिकॉर्ड दुरुस्त कराने के नाम पर एक आदिवासी महिला की जमीन भू माफियाओं द्वारा हड़पने का मामला सामने आया है। बताया गया है कि आदिवासी महिला के पढ़े लिखे ना होने का फायदा उठाकर भू माफियाओं द्वारा तहसील कार्यालय ले जाकर महिला से कई जगह अंगूठा लगवा कर विक्रय अनुबंध पत्र तैयार करा लिया गया। इस संबंध में जानकारी होने पर पीड़ित द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पीएस परस्ते के यहां शिकायत की गई है।

आदिवासी महिला कुसुमकली पति मुनीम कोल निवासी ग्राम बगढा ने बताया कि सिरमौर स्थित आराजी क्रमांक 2421, 3 रखवा 0.14 एकड़ की उक्त भूमि बारिसाना के रूप में पिता की मृत्यु के बाद उसे प्राप्त हुई थी जिस पर मौके से मेरा कब्जा था। पिता की मृत्यु के बाद उनके अंतिम संस्कार हेतु बजरहा टोला के रामाश्रय पिता मन्ना कुशवाहा को 10000 रुपये में गिरवी कर दिया था किंतु लगभग 6 महीने पूर्व मेरे चाचा देमान कोल एवं सिरमौर निवासी विष्णु कांत कुशवाहा मेरे घर आए एवं मेरे चाचा ने कहा कि मैं अपनी सिरमौर वाली जमीन बेच रहा हूं तुम भी अपनी जमीन बिक्री कर दो किंतु मैंने मना कर दिया। इसके बाद विष्णु कांत कुशवाहा एवं मेरे चाचा नाराज होकर वापस चले गए।

रिकार्ड सुधरवाने की बात कहकर लगवाया अंगूठा

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन बाद विष्णु कांत कुशवाहा मेरी बहन कलावती जोकि नया गांव में ब्याही है उसको लेकर मेरे पास आए एवं कहा की तुम्हारे जमीन का रिकॉर्ड सुधरवाना है तहसील चलो सुधरवा दूंगा। इन लोगों द्वारा मुझसे कई जगह कागजों में अंगूठा लगवा लिया गया किंतु बाद में मुझे जानकारी हुई कि मैंने जिस व्यक्ति को अपनी जमीन गिरवी रखी थी उस व्यक्ति को कुछ कागजात दिखाकर विष्णु कांत कुशवाहा पिता जगदीश उर्फ जोशी कुशवाहा द्वारा मेरी उक्त भूमि पर कब्जा कर लिया गया है। जबकि मैंने अपने भूमि स्वामित्व के संबंध में किसी भी तरह का विक्रय का अनुबंध पत्र शंभू राम मेहतर के पक्ष में नहीं कराया है और ना ही मैं इस व्यक्ति को जानती पहचानती हूं।

पीड़ित महिला ने की कार्यवाही की मांग

आदिवासी महिला कुसुम कली ने आरोप लगाया कि विष्णुकांत कुशवाहा द्वारा जमीन का रिकॉर्ड दुरस्त करवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से विक्रय अनुबंध पत्र तैयार करा लिया गया है महिला द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सिरमौर से यह मांग की गई है कि विष्णुकांत कुशवाहा द्वारा मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। इसकी जांच कर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की मांग की है।

Next Story