
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में निर्वस्त्र कर...
रीवा में निर्वस्त्र कर युवक की पिटाई और वीडियो वायरल करने में शामिल चार आरोपी गिरफ्तार

MP Rewa News: विवि पुलिस ने युवक का अपहरण और निर्वस्त्र कर मारपीट का वीडियो वायरल करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाने में आईपीसी की धारा 365, 367, 384, 506, 34 और 67 आईटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि लौर थाना अंतर्गत रघुनाथगंज निवासी ने गत दिवस अपहरण और निर्वस्त्र करके मारपीट करने का वीडियो वायरल करने संबंधी शिकायत विवि थाने में की थी। अपने शिकायती आवेदन में युवक ने बताया कि गत दिवस आरोपियों ने उसका अपहरण कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने उसकी बेदम पिटाई की। वीडियो बनाने के बाद आरोपियों ने उसे वायरल कर दिया। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। युवक ने अपने शिकायती आवेदन में बताया की आरोपियों ने उससे 5 हजार रूपए की वसूली भी की है, पुलिस द्वारा इसकी भी जाँच की जा रही है।
ये हैं आरोपी
बीते दिवस पुलिस को मुखबिर से आरोपियों के संबंध में सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पकडे़ गए आरोपियों में किरण कुमार उर्फ केडी पुत्र रामविलास दुबे 34 वर्ष निवासी इन्द्रानगर, धु्रव सिंह पुत्र शीतलध्वज सिंह 26 वर्ष निराला नगर, आमिर खान पुत्र पुत्र अजमेर खान 285 वर्ष खुटेही और धीरेन्द्र सिंह उर्फ धीरू पुत्र रूक्मणी प्रताप सिंह 25 वर्ष निवासी देउर कोठार थाना गढ़ हाल निवासी खुटेही शामिल है।
विवाद का कारण
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपियों का युवक से किसी बात को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा था। इसी कड़ी में आरोपियों ने युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की, अंत में मारपीट का वीडियो भी वायरल कर दिया।
वर्जन
पुलिस ने युवक का अपहरण और मारपीट करने में शामिल चार आरोपियों को पकड़ कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
विद्यावारिध तिवारी, थाना प्रभारी विवि