रीवा

IAS Officer M Geeta Death: रीवा में पदस्थ रही पूर्व कलेक्टर डॉ एम गीता का दुखद निधन, पिछले कई महीनो से चल रही थी बीमार

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
20 Aug 2022 9:38 PM IST
Updated: 2022-08-20 16:38:22
IAS Officer M Geeta Death News
x
आईएएस अफसर एम गीता (IAS Officer M Geeta) की तबियत बिगडने पर दिल्ली के अस्पताल में किया गया भर्ती था. जिसके बाद से वो बीमार ही चल रही थी.

IAS Officer M Geeta News, IAS Officer M Geeta Death: आईएएस अफसर व रीवा की पूर्व कलेक्टर रही एम गीता (M Geeta) की आज निधन हो गया. बता दे की एम गीता कई महीनो से बीमार चल रही थी. कुछ महीने पहले तबियत बिगडने पर उन्हे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया गया था। एम गीता को किडनी की समस्या थी, जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

दिल्ली में दे रही थी सेवाएं

छत्तीसगढ़ की आईएएस अधिकारी एम. गीता वर्तमान में वे नई दिल्ली सेंट्रल डेप्युटेशन में पदस्थ थी। एम गीता केंद्र सरकार में कृषि विभाग में ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थी।

तेज तर्रार अधिकारी की थी छवि

ज्ञात हो कि रीवा में लम्बे समय तक एम गीता ने कलेक्टर के पद पर सेवाएं दी थी। उनकी तेज तर्रार कार्यशैली को लेकर आज भी रीवा के लोगों की जुबान पर सहज ही नाम आ जाता था। अधिकारियों-कर्मचारियों में एम गीता का नाम तेज अधिकारी के रूप में था। रीवा में चुनौती से भरा कार्य काल कहते हुए एम गीता रवाना हुईं थी।

बता दें कि IAS एम गीता 97 बैच की आईएएस अधिकारी थी छत्तीसगढ़ शासन में वह कृषि विभाग की सचिव थीं. बाद में उन्हें प्रमुख आवासीय आयुक्त पद पर दिल्ली भेजा गया था, जिसका प्रमुख उद्देश्य इलाज कराना था. बाद में उन्हें केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति मिली और उन्हें कृषि मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेट्री पद पर पोस्टिंग मिली थी.

Next Story