रीवा

रीवा में पहली बार एक साथ 43 कर्मचारियों को मिला नोटिस, मचा हंगामा

रीवा में पहली बार एक साथ 43 कर्मचारियों को मिला नोटिस, मचा हंगामा
x
43 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

लोकसभा निर्वाचन 2024 के प्रथम मतदान प्रशिक्षण में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने वाले 43 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रभारी अधिकारी मतदान दल गठन डॉ सौरभ सोनवणे ने संबंधितों को दो दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिक्षक घनश्याम पाण्डेय, शेषमणि शर्मा, बुद्धिराज सिंह, जयकरण कोल, शीतल पाठक, गीतांजलि वर्मा, सीमा द्विवेदी, गुलाबकली मिश्रा, विमला पाण्डेय, नरेश कुमार मिश्रा, संतोष साकेत, अभयदेव शुक्ला, दीनानाथ तिवारी, नरेन्द्र बहादुर सिंह, रमाकांत पाठक, विनोद कुमार मिश्रा, राजेन्द्र कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह अभिषेक मिश्रा, मनीष कुमार उरमलिया, बृजलली देवी, चिंतामणि कोल, शिवप्रसाद गूजर, सुरेश कुमार तिवारी, राजेन्द्र सिंह, लक्ष्मी प्रसाद सोंधिया, अनिल कुमार मिश्रा, श्याम कुमारी, बैजनाथ केवट, राजू सोंधिया तथा दुर्योधन प्रसाद पाण्डेय को भी नोटिस दिया गया है।

इसी तरह राजेश कुमार पाण्डेय, वेदप्रकाश अवस्थी, सतेन्द्र कुमार मिश्रा, मुबिनूर रशीद, नितिन ओमरे, सुधांशु पाटीदार, नरेन्द्र यादव, राजबहोर रावत, जटाशंकर द्विवेदी, रामभजन वर्मा, रामकली साकेत, सियाशरण पटेल तथा उपेन्द्र शुक्ला को भी नोटिस जारी किया गया है।

--------------------------------------------------------------

पेयजल व्यवस्था संबंधी बैठक आज

रीवा: जिले भर में हर बसाहट में पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल पेयजल व्यवस्था की विकासखण्डवार तथा नगरीय निकायवार समीक्षा करेंगी। बैठक 16 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे से आरंभ होगी। बैठक में आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story