रीवा

रीवा में आग ने किसान को किया पूरी तरह से बर्बाद, 16 एकड़ की फसल जल कर राख

रीवा में आग ने किसान को किया पूरी तरह से बर्बाद, 16 एकड़ की फसल जल कर राख
x
रीवा के चोरहटा थाना के बेलहा गांव में किसान की फसल खलिहान में जलकर राख हो गई है

Rewa MP News: आग ने रीवा के किसान मधुसूदन पांडे की खलिहान में रखी फसल में फैली आग ने पूरी फसल को जलाकर राख कर दिया है। यह घटना रीवा जिले के हुजूर तहसील, थाना चोरहटा अंतर्गत बेलहा गांव की है। पीड़ित किसान मधुसूदन पांडे ने बताया कि 16 एकड़ क्षेत्र में उन्होने गेहूं की फसल पका कर तैयार किया था। जो की पूरी तरह से जल गई है।

धू-धू कर जलने लगी फसल

किसान मधुसूदन पांडे ने बताया कि हाल ही उन्होने खेत से गेहूं के फसल की कटाई कराकर, फसल को खलिहान में गहाई कराने के लिए रखे हुए थे। जहां आग फैल गई और देखते-ही-देखते आग धू-धू कर न सिर्फ जलने लगी बल्कि पूरी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि फसल को पूरी तरह से जला दिया। फसल में लगी आग का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। वही माना जा रहा है कि बिजली के तार आपस में टकराने से शॉर्ट सर्किट हुई और उससे फैली चिंगारी किसान के फसल में पहुंच गई, जिससे फसल में आग लगी है।

दाने-दाने को किसान मोहताज

आग से फसल जल जाने के कारण किसान अब दाने-दाने को मोहताज हो गया है। किसान मधुसूदन पांडे का कहना है कि उन्होने अपने खेतों में गेहूं के फसल की खेती किए थें। जिससे वर्ष भर उनके घर का खर्च चल सके। लेकिन फसल जल जाने से जहां वे और उनका परिवार अब दाने-दाने के लिए मोहताज हो गया है वही घर का खर्च भी चल पाना कठिन होगा। ऐसे में शासन-प्रशासन से किसान परिवार के लिए मदद की दरकार है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story