रीवा

रीवा के संजय गांधी अस्पताल के ICU में आग, शॉट सर्किट बनी वजह, मची अफरा-तफरी

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
6 May 2023 4:24 AM
Updated: 6 May 2023 4:24 AM
रीवा के संजय गांधी अस्पताल के ICU में आग, शॉट सर्किट बनी वजह, मची अफरा-तफरी
x
विंध्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल SGMH रीवा में शुक्रवार दोपहर ICU वार्ड में आग भड़कने से अफरा-तफरी मच गई.

रीवा. विंध्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय रीवा (SGMH REWA) में शुक्रवार की दोपहर आग भड़क उठी. समय रहते फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया है.

शुक्रवार की शाम चार बजे यह घटना हुई है. अस्पताल के सेकंड फ्लोर स्थित ICU वार्ड के सामने लॉबी एरिया में काफी मात्रा में कूड़ा-कचड़ा मौजूद था, तभी अचानक बिजली सप्लाई में शार्ट सर्किट हुआ और उससे निकली चिंगारी कचरे में जा गिरी, जिसकी वजह से आग भड़क उठी और चारों तरफ सिर्फ धुंआ ही धुंआ दिखाई दे रहा था.

अस्पताल के अंदर धुंआ उठता देख ICU में भर्ती मरीज और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और सिक्योरिटी स्टाफ को सूचित किया. इसके बाद मौके पर पहुंचकर फायर इंजीनियर योगेश बड़ोदे ने बिजली सप्लाई बंद की और एसीबी सिलेंडर लेकर पहुंचे. तुरंत ही आग पर काबू पा लिया गया. तब जाकर मरीजों और परिजनों ने राहत की सांस ली.

आगजनी की घटना के बाद करीबन डेढ़ घंटा तक अस्पताल की बिजली सप्लाई बाधित रही, जिससे अन्य मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी.

Next Story