- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा: बारात की...
रीवा: बारात की आतिशबाजी से टायर गोदाम में लगी आग, ट्रेलर और बस भी चपेट में आए, 5 दमकल वाहनों से आग पर पाया काबू
रीवा शहर के ट्रांसपोर्टनगर स्थित टायर गोदाम में बीती रात बारात की आतिशबाजी से टायर गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे 5 दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गौरतलब है कि आग की चपेट में आने से गोदाम में रखे टायर, ट्रेलर और बस पूरी तरह से जल कर खाक हो गए। आगजनी के कारण लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
क्या है मामला
बताया गया है कि मंगलवार की रात करीब 11 बजे ट्रांसपोर्ट नगर से एक बारात गुजरी। बारातियां ने आतिशबाजी की। माना जा रहा है कि इसी बीच एक रॉकेट वाले पटाखे की चिंगारी गोदाम में रखे पुराने टायर पर जा गिरी। जिससे टायर गोदाम में आग लग गई होगी। उल्लेखनीय है कि एकेएस होटल के समीप खाली मैदान में पुराने टायरों का आदिल खान ने एक गोदाम बना रखा है। जहां यह आगजनी की घटना हुई है। गोदाम के समीप ही ट्रेलर और बस भी खड़ी हुई थी। जो कि आगजनी के कारण जल कर खाक हो गई।
गोविंदगढ़, सिरमौर और गुढ़ से बुलाए गए दमकल वाहन
टायर गोदाम में आग लगने की सूचना तकरीब 11.45 बजे फायर स्टेशन में दी गई। साथ ही प्रशासन और पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई। गौरतलब है कि आग को बुझाने के लिए नगर निगम के दो, गोविंदगढ़ नगर परिषद के एक, गुढ़ नगर परिषद का एक और सिरमौर नगर परिषद के एक दमकल वाहन की मदद ली गई।
ये रहे उपस्थित
आगजनी की सूचना के बाद मौके पर नगर निगम स्पीकर व्यंकटेश पाण्डेय, सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी, सिविल लाइंस थाना प्रभारी हितेन्द्रनाथ शर्मा, समाजसेवी परमजीत सिं डंग मौजूद रहे। गौरतलब है कि सुबह पांच बजे तक मौके पर आग धधकती रही।