रीवा

रीवा में फिल्म एवं नाट्य महोत्सव, रंगमंच एवं कला का ऑडिटोरियम में मंचन, हवालात पर लगे ठहाके

रीवा में फिल्म एवं नाट्य महोत्सव, रंगमंच एवं कला का ऑडिटोरियम में मंचन, हवालात पर लगे ठहाके
x
कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव.

रीवा। रंगमंच एवं कला से इन दिनों शहर का कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम सराबोर है। जंहा कलाकार अपने अभिनय कला का शानदार प्रदर्शन कर रहे है। तो वही शहर के लोग इस कला का आंनद उठा रहे है। चित्रांगन अंतरराष्ट्रीय फिल्म एवं नाट्य महोत्सव के द्वारा आयोजित कला मंच में कलाकारों को अपनी कला विधा का प्रदर्शन करने के लिए अच्छा अवसर प्राप्त हो रहा है तो वही कला प्रेमियों के लिए यह थ्रियेटर खास बना हुआ है।

इस तरह की प्रस्तुती

दरअसल कला एवं नाट्य महोत्सव में कलाकारों ने अब तक भाग अवति भाग, हवालात का प्रदर्शन किए है। तो वही आखिरी दिन गगन दमामा बाज्यो की प्रस्तुति दी जाएगी।

इस तरह का हुआ प्रदर्शन

जानकारी के तहत प्रथम सत्र में देश एवं विदेश की 10 चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन हुआ। तो वही द्वितीय सत्र में मस्टर क्लास के तहत फिल्म अभिनेता राजीव वर्मा और नाट्य निर्देशक प्रवीण शेखर ने कला प्रेमियों से परिचर्चा की। इस दौरान वरिष्ठ रंगकर्मी एवं लेखक योगेश त्रिपाठी, समीक्षक जयराम शुक्ला, दिव्या धवन आदि उपस्थित रहे।

लोक कला की भी दिखी झलक

कार्यक्रम के दौरान लोक कला की भी शानदार झलक देखी गई। जिसमें कलाकारों ने देश भक्ति गीत पर लोक नृत्य दुलदुल घोड़ी का प्रदर्शन किए तो वही भोपाल थ्रियेटर की नाट्य प्रस्तुति भाग अवति भाग का प्रदर्शन हुआ। नाटक में रीता वर्मा एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा जीवंत अभिनय किया।

हवालात नाटक में लगे ठहाके

कलाकारों ने हवालात नाटक में युवाओं की ज्वलंत समस्या को मूल रूप से दिखाया। इसमें जमकर ठहाके लगे। इस अभिनय को पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, मुम्बई से आए फिल्म अभिनेता पियूष मिश्रा, राजीव वर्मा, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन भी नाटक की बारिकियों को देखते रहे।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story