- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा जनपद पंचायत की...
रीवा जनपद पंचायत की महिला CEO विजयलक्ष्मी 'लक्ष्मी' लेते पकड़ाई, बाबू भी हुआ ट्रैप, ₹6500 की मांगी थी रिश्वत
Rewa CEO Vijayalakshmi Maravi Lokayukta Trap News: लोकायुक्त ने रीवा के जनपद कार्यालय में घूंस के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां जनपद पंचायत की महिला सीईओ विजयलक्ष्मी मरावी (CEO Vijayalakshmi Maravi) एवं बड़ा बाबू महेंद्र वर्मा सहायक ग्रेड 2 जनपद पंचायत रीवा को 6500 रूपये की रिश्वत लेते हुए उनके कार्यायल में पकड़ लिया है। पकडी मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं बाबू के खिलाफ लोकायुक्त रीवा ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज करके कार्रवाई की है।
कार्यालय के कर्मचारी ने की थी शिकायत
लोकायुक्त एसपी ने बताया कि संदीप पाण्डेय पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत रीवा ने शिकायत किया था कि उनके दो माह के वेतन भुगतान के एवज में सीईओं और बाबू के द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत की जांच के बाद एक टीम कार्रवाई करने के लिए बनाई गई थी। रिश्वत लेते हुए उन्हे पकड़ा गया है।
कार्यालय में हुई कार्रवाई
रिश्वत के खिलाफ लोकायुक्त ने उनके कार्यायल में ही यह कार्रवाई उस समय की है जब शिकायत कर्त्ता संदीप पांडे निवासी पारस नगर रीवा 6500 रूपये रिश्वत के दे रहा था। वहां मौजूद लोकायुक्त के अधिकारियों ने पकड़ लिया और उन्हे लोकायुक्त कार्यालय लेकर पहुचे जहां कार्रवाई पूरी की गई।
यह है पूरा मामला
जानकारी के तहत शिकायतकर्ता का 2 माह का वेतन निकालने के एवज में रिश्वत मांगी गई थी, जिसमें से 5000 रुपए सीईओ मैडम एवं 1500 रुपए बड़े बाबू द्वारा मांगे गए थे।
16 सदस्ययी टीम ने की कार्रवाई
रिश्वत के खिलाफ ट्रेपकर्ता अधिकारी निरीक्षक प्रमेंद्र कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक, उप निरीक्षक रितुका शुक्ला ,उप निरीक्षक आकांक्षा पांडे, प्रधान आरक्षक मुकेश मिश्रा ,प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार ,प्रधान आरक्षक पवन पांडे ,आरक्षक शैलेंद्र, शिवेंद्र, सुजीत, प्रेम सिंह ,मनोज मिश्रा एवं 2 पंचसाक्षी सहित 16 सदस्यीय टीम द्वारा कार्रवाई की गई है।