- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- बदनामी का ड़र दिखा...
बदनामी का ड़र दिखा युवकों ने किशोरी से हड़प लिए 4.50 लाख, रीवा पुलिस गिरफ्त में तीनों आरोपी
Rewa MP News: बदनामी के ड़र से दुष्कृत्य पीड़िता से तीन की संख्या में रहे आरोपियों ने 4.50 लाख रूपए हड़प लिए। जब यह मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में तीनां आरोपियों को पकड़ लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन की रिमांड में लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ थाने मे आईपीसी की धारा 376, 384, 506 एवं पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है।
क्या है मामला
बताया गया है कि बैकुण्ठपुर निवासी नाबालिग के साथ क्षेत्र के एक युवक ने कई बार गलत काम किया। साथ ही बदनाम करने की धमकी देता था। इसके बाद आरोपी अपने दो साथियां की मदद से किशोरी को धमकी देता रहा। बताते हैं इस दौरान किशोरी ने आरोपियों को अपनी मां के आभूषण दिए। पुलिस की माने तो किशोरी ने आरोपी को दो हार, इयररिंग, झुमका, कान के टॉप्स सहित अन्य आभूषण दिए थे।
आभूषणों की अनुमानित कीमत 4.50 लाख बताई गई है। जब किशोरी, आरोपियों की धमकी और नाजायज मांगो से तंग आ गई तो उसने मामले की शिकायत महिला थाने में की। इसके बाद महिला पूलिस ने शून्य में प्रकरण दर्ज कर मामला बैकुण्ठपुर भेज दिया। जहां से यह मामला बिछिया थाने के सुपुर्द कर दिया गया।
गठित की गई तीन टीम
आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी रीवा द्वारा तीन टीम का गठन किया गया। एसपी द्वार जो टीम गठित की गई उसमें पहली टीम में बिछिया थाना प्रभारी प्रियंका पाठक, दूसरी टीम में नौबस्ता चौकी प्रभारी मनोज गौतम और तीसरी टीम में बैकुण्ठपुर थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा को शामिल किया गया। पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों मे ंअंशुमान सिंह, विकास सिंह दोनो निवासी नेबूहा और सत्यप्रकाश सिंह जवा शामिल है।
बैंक में रखा गोल्ड
बताया गया है कि आरोपियों ने एक्सिस बैंक मे गोल्ड लोन रख दिया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल मिला कर पांच हजार रूपए और आभूषणों के दस्तावेज जब्त किए हैं। रिमांड में लिए गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूंछताछ की जा रही है।