रीवा

रीवा में डंडे से पीट-पीट कर पिता ने पुत्र को उतारा मौत के घाट, हत्या की यह थी वजह

Aaryan Dwivedi
15 July 2021 6:56 PM IST
रीवा में डंडे से पीट-पीट कर पिता ने पुत्र को उतारा मौत के घाट, हत्या की यह थी वजह
x
रीवा। डंडे से पीट-पीट कर एक पिता ने अपने 25 वर्षीय पुत्र को मौत के घाट उतार दिया है। घटना जिले के बैंकुठपुर थाना अंतर्गत बेलवा बड़गइयान गांव की है। सूचना पाकर पहुची पुलिस हत्या के आरोपित पिता को गिरफ्तार करके कार्रवाई कर रही है।

रीवा के बैंकुठपुर थाना क्षेत्र में हुई वारदात, पिता ने डंडे से सर पर किया था वार

रीवा। डंडे से पीट-पीट कर एक पिता ने अपने 25 वर्षीय पुत्र को मौत के घाट उतार दिया है। घटना जिले के बैंकुठपुर थाना अंतर्गत बेलवा बड़गइयान गांव की है। सूचना पाकर पहुची पुलिस हत्या के आरोपित पिता को गिरफ्तार करके कार्रवाई कर रही है।

घर में तोड़फोड़ कर भिड़ गया पिता से

बैकुठपुर थाना प्रभारी आरके मिश्रा ने बताया कि बेलवा बड़गइयान निवासी जीतेन्द्र तिवारी की हत्या गुरूवार की सुबह उसके घर में ही हुई है। आरोप है कि उसके पिता शैलेन्द्र तिवारी ने डंडे से पैर और सिर पर वार किया था। जिसके चलते मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतक जीतेन्द्र तिवारी नशे का आदी था। नशा को पूरा करने के लिये अक्सर धर में विवाद करता था। वह रात में घर से लापता था। गुरूवार की सुबह घर पहुचा तो विवाद करने लगा। इतना ही नही वह घर में तोड़फोड़ कर रहा था। पिता के द्वारा जब मना किया गया तो वह पिता से भिड़ गया।

भैस की देखभाल करने लिये हुये थें डंडा

बताया जा रहा है कि अरोपी पिता 50 वर्षीय शैलेन्द्र तिवारी सुबह भैंस की देखभाल करने के लिये डंडा लिये हुये थे। पुत्र द्वारा विवाद करने पर उन्होने उक्त डंडे से उसके सिर पर तेज प्रहार कर दिये। जिससे युवक बेहोष हो गया और उसकी मौत हो गई।

एक सप्ताह पूर्व बड़े भाई का हुआ था विवाह

मृतक जितेन्द्र तिवारी दो भाई था। उसके बड़े भाई का एक सप्ताह पूर्व ही विवाह हुआ था। जबकि जितेन्द्र अनमैरिड था। इस घटना से गांव में सनाका खिचा हुआ है। गांव के लोग घटी घटना को लेकर चर्चा कर रहे है।

Next Story