- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- 26 जनवरी को रीवा के...
26 जनवरी को रीवा के किसान निकालेंगे विशाल ट्रैक्टर मार्च, MSP सहित उठाएंगे यह मुद्दे
Rewa MP News: एमएसपी कानून सहित किसानों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर रीवा के किसान भारत के गणतंत्र दिवस पर यानि की 26 जनवरी को विशाल ट्रैक्टर मार्च निकालने जा रहे है। इसके लिए एक तैयारी बैठक रविवार को अयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता किसान नेता उमेश पटेल ने की।
इन मुद्दों पर किसान रखेंगे बात
मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को एमएसपी सहित अन्य राष्ट्रीय मुद्दों एवं सुअर पशुपालकों की समस्याओं, रीवा- सीधी-सिंगरौली रेल लाइन भूमि अधिग्रहण से पीड़ित किसानों की समस्याओं एवं हवाई पट्टी के भूमि अधिग्रहित किसानों की समस्याओं के साथ-साथ जिले की मंडियो में लूटपाट तथा आवारा पशुओं के मुद्दों को शासन-प्रशासन के समक्ष रखा जाएगा और इसके लिए एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित कलेक्टर रीवा को सौंपा जाएगा।
करहिया मंड़ी से निकलेगा ट्रैक्टर मार्च
संयुक्त किसान मोर्चा के शिव सिंह ने बताया कि सभी साथी एवं किसान 26 जनवरी को अपने-अपने ट्रैक्टर के साथ तिरंगा झंडा एवं किसान संगठनों के झंडे लगाकर सुबह 11 बजे करहिया मंडी पहुंचेंगे जहां प्रशासनिक ध्वजारोहण के बाद किसान ध्वजारोहण करेंगे। उसके बाद मंडी प्रांगण से ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा। जहां किसान कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और अपना मांग पत्र सौपेंगे। शिव सिंह ने बताया कि ज्ञापन के बाद किसान कलेक्ट्रेट के सामने चल रहे महापड़ाव आंदोलन स्थल पहुचेंगे जहां लंगर में शामिल होंगे।
ये रहे शामिल
बैठक में किसान नेता रामजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह शंखू, अभिषेक कुमार पटेल, अजय पांडे, संतकुमार पटेल, सुग्रीव सिंह, दिनेश सिंह,अशोक चतुर्वेदी सुरेश सिंह, जयभान सिंह, धीरेंद्र सिंह, घनश्याम सिंह, बृजेंद्र सिंह, शिवपाल सिंह, निर्भय पटेल, अरुण पटेल, गोलू आदि उपस्थित रहे। वही सुअर पशुपालकों का आंदोलन 109वें दिन प्रदीप बसोर, राजाराम, सुरेंद्र, मोना विश्वकर्मा, सुरेश, गीता, लक्ष्मी, आशा, मुन्नी गेंदिया सहित बंसल परिवार के लोगों की उपस्थिति में जारी रहा।