- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- घात लगा कर किसान को...
घात लगा कर किसान को इतना मारा की हो गई मौत, हत्या के आरोपियों की तलाश में जुटी रीवा पुलिस
रीवा- जिले के मनगवां थाना अंतर्गत सेमरी खुर्द गांव में खेत से घर जा रहे किसान की चार की संख्या में रहे आरोपियों ने इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। किसान की मौत के बाद पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है। हत्या के आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बताया गया है कि सेमरी खुर्द निवासी राहुल पटेल पुत्र शेषमणि पटेल 42 वर्ष बीते दिवस खेत से अपने घर जा रहा था। सुनसान जगह पर घात लगा कर बैठे आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते किसान से विवाद शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियो ंने किसान पर ताबड़तोड़ लाठी से हमला कर उसकी बेदम पिटाई कर दी। परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला वह किसान को उपचार के लिए गंगेव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे।
यहां भर्ती रहे किसान की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया। बताते हैं कि एसजीएमएच के सर्जरी आईसीयू वार्ड में भर्ती रहे किसान की देर रात मौत हो गई। किसान के शव का पीएम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के अलावा 307, 294, 323, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
ये हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि परिजनों ने किसान की हत्या के मामले में वीरेन्द्र पटेल, प्रकाश पटेल, छोटू पटेल, िंहंचलाल पटेल के शामिल होने की आशंका जताई है। अभी संदेही फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
वर्जन
किसान की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
जेपी पटेल, थाना प्रभारी मनगवां