रीवा

रीवा में नकली नोट का हो रहा कारोबार, दो गिरफ्तार, नकली नोट जब्त

REWA NEWS
x

rewa news 

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में मिली नकली नोट।

रीवा (Rewa) जिले में नकली नोट को बाजार में उतारते हुए दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से पुलिस ने 9 नकली नोट जब्त करके नोट के संबंध में पूछताछ कर रही है। जिससे नकली नोट कारोबारियों तक पुलिस पहुच सकें।

सूचना पर पुलिस ने दी दबिश

बताया जा रहा है कि रामबदन गुप्ता पिता शोभनाथ गुप्ता निवासी ग्राम मड़ना थाना नईगढ़ी द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि पँकज कुशवाहा ग्राम मड़ना थाना नईगढ़ी की किराना दुकान से 02 व्यक्तियों द्वारा 100-100 रुपए के जाली नोटों को असली नोट के रूप मे प्रयोग कर सामान खरीदा की गई है।

नकली नोट पकड़े जाने पर भाग गए थें बदमाश

दुकानदारों को जब नकली नोट की जानकारी हुई तो वह कुछ कर पाता कि इसके पूर्व दोनो आरोपी बाइक से भाग खड़े हुए। जिस पर पुलिस ग्राम मड़ना मे दबिश देते हुए आरोपी धर्मेन्द्र पटेल को गिरफ्तार किया और उसके पास से 100-100 के 05 जाली नोट तथा आरोपी गौरीशंकर गुप्ता से 100-100 रुपए के 04 जाली नोट जब्त किए है। बताया जा रहा है कि जब्त की गई सभी नोट एक ही सीरियल नम्बर से दर्ज है। पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस धारा 489,489,34 का अपराध दर्ज कर करवाई कर रही है।

कार्रवाई में शामिल रही यह टीम

इस कार्रवाई में निरीक्षक ओपी तिवारी, उप निरीक्षक यूएन तिवारी, अजय कुमार पाण्डेय, आरक्षक रविशंकर द्विवेदी, संतोष मीणा, बेदी सिंह, शुभाँक सिंह, आनन्दमणि अग्निहोत्री आदि शामिल है।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story