- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में बेतहासा ठंड,...
रीवा में बेतहासा ठंड, कलेक्टर मनोज पुष्प ने 7 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के जारी किये आदेश
Rewa School Holiday News: पिछले 48 घंटो से रीवा में चल रही शीतलहर एवं तापमान 6 डिग्री तक पहुंचने के चलते कलेक्टर मनोज पुष्प (Collector Manoj Pushp) ने नर्सरी से 5वी कक्षा तक की सभी स्कूलों मे अवकाश घोषित कर दिए है। जिससे नैनिहालो को बढ़ती ठंड से बचाया जा सकें। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत जिले के सभी स्कूलों में 4 से 7 जनवरी तक नर्सरी से कक्षा 5वी तक क्लास बंद रहेगी और बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी गई है।
पहले बढ़ाया गया था टाइम
ज्ञात हो कि 24 घंटे पूर्व कलेक्टर ने नर्सरी से 5वी कक्षा तक की स्कूलों को संचालित करने के लिए 10.30 बजे का समय तय किया था। तो वही मंगलवार को जिस तरह से मौसम का मिजाज बना रहा और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज किए जाने के चलते एक बार फिर कलेक्टर के द्वारा मंगलवार की देर शाम नर्सरी से 5वी तक की स्कूलों में 4 से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया।
अभी और गिर सकता है तापमान
जारी आदेश के तहत रीवा जिले में जिस तरह से मौसम का मिजाज बना हुआ है उससे अभी और तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। संभावना है कि जिले के न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। यही वजह है कि रीवा प्रशासन ने छोटे बच्चो के लिए 4 दिन का अवकाश स्कूलों में घोषित किए है।