रीवा

रीवा में बकरी कारोबारी से 30 हजार की रंगदारी: एसपी-टीआई की धौंस जमाकर यू-ट्यूबरों ने की वसूली, वीडियो वायरल

रीवा में बकरी कारोबारी से 30 हजार की रंगदारी: एसपी-टीआई की धौंस जमाकर यू-ट्यूबरों ने की वसूली, वीडियो वायरल
x
रीवा में खुद को यू-ट्यूबर बताने वाले युवाओं ने एक बकरी व्यापारी से 30 हजार रुपये की रंगदारी वसूली। एसपी और थाना प्रभारी का नाम लेकर धमकाते हुए कारोबारी को जबरन पैसे देने पर मजबूर किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रीवा में बकरी कारोबारी से रंगदारी वसूली का मामला: रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में मंगलवार की बीती रात एक बकरी व्यापारी से 30 हजार रुपये की रंगदारी वसूलने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब नागपुर के लिए बकरियां लेकर जा रहे ट्रक को आधा दर्जन युवाओं ने कार से पीछा कर रोका। खुद को यू-ट्यूबर और पत्रकार बताने वाले इन युवाओं ने पुलिस और सरकारी एजेंसियों का नाम लेकर कारोबारी को धमकाते हुए ट्रक की तलाशी ली और पैसे न देने पर एसपी और थाना प्रभारी को बुलाने की धमकी दी।

बकरी कारोबारी की शिकायत पर पुलिस की जांच

बकरी व्यापारी सोनू चिकवा ने इस घटना की शिकायत चोरहटा थाना में की है। उनकी शिकायत के अनुसार, युवाओं ने ट्रक के चालक को रोककर पहले 50 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन अंततः 30 हजार रुपये लेकर जाने पर सहमति बन गई। इस दौरान चालक के सहायक ने इस घटना का वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस को मिले वीडियो के आधार पर जांच शुरू हो चुकी है।

कथित तौर पर पत्रकारिता का इस्तेमाल

यह घटना इस महीने का दूसरा मामला है जब खुद को पत्रकार बताकर किसी व्यापारी से अवैध वसूली की गई है। इससे पहले एक बाहरी व्यापारी से भी फुटपाथ पर कंबल बेचते समय रंगदारी वसूली गई थी। इस तरह की घटनाएं पुलिस की सख्ती पर सवाल खड़े कर रही हैं।

बकरियां ले जा रहे थे नागपुर

सोनू चिकवा ने बकरियां खरीदकर ट्रक में लोड कर नागपुर भेजा था। इस यात्रा के दौरान युवाओं ने ट्रक को बनकुइयां बाईपास के पास रोक लिया और जांच के नाम पर व्यापारी को भयभीत कर दिया। उन्होंने कथित तौर पर एसपी और थाना प्रभारी को बुलाने का डर दिखाकर जबरन पैसे वसूले।

पुलिस की उदासीनता पर सवाल

रीवा में लगातार ऐसी घटनाओं के बढ़ते मामलों से व्यापारी और आम जनता में असुरक्षा का माहौल पैदा हो गया है। स्थानीय व्यापारी इस तरह की घटनाओं पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है, उसमें कुछ पत्रकार बताए जा रहे हैं। घटना के दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कारोबारी ने इन पर लगाए आरोप

सोनू चिकवा ने अपनी शिकायत में कुछ लोगों के नाम सामने रखे हैं, जिनमें विकास सिंह, धनेन्द्र सिंह भदौरिया, गुरुदत्त तिवारी, रहीम खान और राकेश शुक्ला शामिल हैं। इन सभी पर आरोप है कि इन्होंने मिलकर बकरियों के ट्रक को जब्त करवाने की धमकी देकर 30 हजार रुपये वसूले हैं।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story