रीवा

रीवा में पैसे और गहने लेने के बाद भी सर्राफा व्यवसायी ने पूरा नहीं किया आर्डर, 33 हजार ठगी का मामला पहुंचा थाने

रीवा में पैसे और गहने लेने के बाद भी सर्राफा व्यवसायी ने पूरा नहीं किया आर्डर, 33 हजार ठगी का मामला पहुंचा थाने
x
MP Rewa Fraud News: भरोसे का परिणाम यह निकला कि व्यवसायी ने स्पष्ट तौर पर पुराना आर्डर कैंसल करने की बात कहते हुए पैसा देने से भी मना कर दिया है।

MP Rewa News: सर्राफा व्यवसायी द्वारा ग्राहकों को अप्रत्यक्ष रूप से ठगना कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिले में एक सर्राफा व्यवसायी ने ग्राहक से ठगी करते हुए पैसे और आभूषण न दिए जाने की बात कही है। सर्राफा व्यवसायी की कार्यप्रणाली से आहत महिला द्वारा कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की गई है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शिकायती आवेदन के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला

फरियादी महिला ने बताया कि शीतल अग्निहोत्री पत्नी उमेश अग्निहोत्री वार्ड 16 उर्रहट ने बताया कि अपनी बेटी की शादी के लिए मैने झुमकी बनवाने का आर्डर सर्राफा व्यवसायी को दिया था। इसके लिए मैने संबंधित सर्राफा व्यवसायी को 20 हजार रूपए और 13 हजार की अंगूठी दी थी। लेकिन सर्राफा व्यवसायी द्वारा न तो मुझे मेरे पैसे ही लौटाए गए और न ही मुझे झुमकी ही बना कर दिया। गत दिवस तो सर्राफा व्यवसायी द्वारा तो मुझे पुराना आर्डर कैंसल करने की बात ही कह दी। मामले की शिकायत थाने में कर दी गई है।

तीन साल तक लटकाता रहा व्यवसायी

पुलिस ने बताया कि तीन साल पूर्व 2019 में बेटी की शादी के लिए फरियादी द्वारा आर्डर दिया गया था। तीन साल के अंतराल में कभी कोरोना तो कभी सोना के सस्ता-महंगा कहने की बात कहते हुए आरोपी ने झमके नहीं बनाए। फरियादी की मानें तो जब भी वह पैसे लौटाने या आभूषण बना कर देने की बात कहते तो सर्राफा व्यवसायी हमेशा ही कहता कि पैसा लेकर कहीं भाग नहीं जाऊंगा। पुरानी पहचान होने के कारण फरियादी ने भी सर्राफा व्यवसायी पर भरोसा कर लिया। इस भरोसे का परिणाम यह निकला कि व्यवसायी ने स्पष्ट तौर पर पुराना आर्डर कैंसल करने की बात कहते हुए पैसा देने से भी मना कर दिया है।

वर्जन

सर्राफा व्यवसायी द्वारा महिला के साथ 33 हजार की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा प्राप्त शिकायती आवेदन के आधार पर जांच की जा रही है।

आदित्य प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली

Next Story