- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में महिला की मौत...
रीवा में महिला की मौत का कारण बनी मिर्गी की बीमारी, जानिए कैसे गई महिला की जान
MP Rewa News: मौत जीवन का एक ऐसा सत्य है, जिसे झुंठलाया नहीं जा सकता। मौत कब किस बहाने से आ जाय कुछ कहा भी नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के बरसैता डेम में देखने को आया है, जिसमें मिर्गी की बीमारी से परेशान महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई। परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई पश्चात महिला के शव को पीएम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेजवाया गया।
पुलिस ने बताया कि बरसैता निवासी बुटई कोल पत्नी रामशरण कोल 55 वर्ष को मिर्गी की बीमारी थी। इसी कड़ी में सोमवार की सुबह महिला बरसैता डैम गई थी। बताते हैं कि डैम के पानी में नहाते हुए अचानक महिला को मिर्गी आ गई। अचानक मिर्गी आने के कारण महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई।
नहीं था कोई
बताया गया है कि जब महिला को अचानक से मिर्गी आई उस वक्त मौके पर कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण कोई भी महिला को समय रहते पानी से बाहर नहीं निकाल पाया। गौरतलब है कि काफी देर तक जब महिला अपने घर नही पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। डैम पहुंचने पर परिजनों को महिला की पानी में डूबी हुई लाश दिखाई दी।
वर्जन
डैम के पानी में डूबने से महिला की मौत हो गई। महिला को मिर्गी की बीमारी थी, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नहाते हुए अचानक महिला को मिर्गी आ गई होगी। जिससे महिला की पानी में डूबने से मौत हो गई होगी। शव का पीएम होने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।
आराधना सिंह, थाना प्रभारी गुढ़
Ankit Pandey | रीवा रियासत
Web Stories, Content Creator, Publisher