- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- शासकीय विद्यालय की...
रीवा। जिला दण्डाधिकारी के निर्देशन पर दो दशक से शासकीय विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण करते हुए किये गये अवैध निर्माण को प्रशासन ने गुरुवार को जेसीबी मशीन लगाकर ढहा दिया है। जहां 28 अतिक्रमणकारी बेदखल किये गये हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। तो दूसरी ओर शासकीय विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही को लोगों ने सराहा।
दो दशक से जमा रखा था कब्जा
शासकीय जमीनों में अतिक्रमण करना आम बात हो गई है। चाहे वह शासकीय स्कूल हो, काॅलेज, तालाब अथवा अन्य जमीनें अतिक्रमण की चपेट में हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र का है जहां लगभग दो दशक से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की जमीन पर सरहंगों ने अवैध कब्जा जमा रखा था। इस मामले में कई बार शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन से की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा सकी थी। किंतु जिला दण्डाधिकारी के निर्देशन में गुरुवार को प्रशासन ने स्कूल के अवैध अतिक्रमण ढहा दिया।
भारी पुलिस बल मौजूद रहा
मिली जानकारी के अनुसार नईगढ़ी थाना क्षेत्र के रामपुर में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर करीब दो दशक से स्थानीय सरहंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया था। जिला दण्डाधिकारी के निर्देशन पर एसडीएम मऊगंज व तहसीलदार नईगढ़ी के नेतृत्व में एसडीओपी मऊगंज एवं उसके अनुभाग थानों से थाना प्रभारियों एवं पुलिस तथा सिविल लाइन रीवा सहित भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शासकीय जमीन में अतिक्रमण कर किये गये निर्माण को ढहा दिया गया। विद्यालय की जमीन से 28 अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने बेदखल करते हुए अवैध निर्माण ढहाया गया है।