रीवा

ITI रीवा में रोजगार का अवसर, 26 जून को 10 बजे से होगा इंटरव्यू

Rewa Rojgar Mela 2023
x
के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन किया जा रहा है।

संभागीय आईटीआई रीवा के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसरों का सृजन किया जा रहा है। इसके लिए 26 जून को प्रात: 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में प्राचार्य ने बताया कि रोजगार मेले में वेसमेट इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा आईटीआई पास एवं 12वी पास प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार का अवसर दिया जाएगा। प्लेसमेंट ड्राइव में आवेदन करने के लिए 60 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इसमें आईटीआई के 2022, 2023 और 2024 के विद्यार्थियों को मौका दिया जा रहा है। बीएससी और बीकॉम पास विद्यार्थी भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

कंपनी द्वारा जूनियर एसोसिएट के पद के लिए फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट तथा इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय के लिए भी आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए प्रशिक्षणार्थियों की आयु 18-25 वर्ष होना आवश्यक है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक दस्तावेज एवं पासपोर्ट साइज की दो फोटो लेकर आना आवश्यक होगा। चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story