- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में 13 मार्च को...
रीवा में 13 मार्च को आयोजित होगा रोजगार मेला, L&T Construction जैसी कंपनियां होंगी शामिल, फटाफट से जाने टाइम टेबल और जरूरी डाक्यूमेंट्स के बारे में
Rewa Rojgar Mela: रीवा के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बता दें की मध्यप्रदेश रोजगार दिवस (Madhya Pradesh Rojgar Diwas) कार्यक्रम के तहत रीवा के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) के निर्देशन में 13 मार्च को नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला (National Apprenticeship Mela) आयोजित किया जा रहा है।
यह है टाइम टेबल
यह मेला संभागीय आईटीआई रीवा में प्रात: 10 बजे आरंभ होगा। इस संबंध में प्राचार्य संभागीय आईटीआई ने बताया कि रोजगार मेले में 6 कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें L&T Construction Skill Training Center Kanchipuram, Dixon Technology, KHY Electronics, SPM Auto Computer System Castmach Global Pvt Ltd तथा PG Techno Computer Limited कंपनियाँ शामिल हैं। आवश्यक अभिलेखों के साथ युवा प्रात: 10 बजे संभागीय आईटीआई में उपस्थित होकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। चयन होने पर अप्रेंटिसशिप के दौरान 13500 रुपए से 16500 रुपए तक का स्टायपेंड तथा अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
यह डाक्यूमेंट्स होंगे जरूरी
प्राचार्य ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को दसवीं या उससे अधिक की कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तथा उसकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच हो। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ मूल अंकसूची की छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम पासपोर्ट साइज के 2 फोटोग्राफ के साथ मेले में शामिल होकर इस अवसर का लाभ उठायें।