रीवा

रीवा में 21 को आयोजित होगा रोजगार मेला, ये 14 कंपनियां देंगी जॉब

Rewa Rojgar Mela News
x
आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार रीवा जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 सितंबर को पेन्टियम प्वाइंट कालेज (शार्क इन होटल के बगल में) करहिया में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा.

रीवा। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Dr. Ilayaraja T.) के निर्देशानुसार रीवा जिले में बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार (Employment) के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 21 सितंबर को पेन्टियम प्वाइंट कालेज (शार्क इन होटल के बगल में) करहिया में एक दिवसीय रोजगार मेला (Rojgar Mela) आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में 14 कंपनियां शामिल हो रही है। उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि 21 सितंबर को पूर्वान्ह 10.30 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक नौकरी (Naukari) के युवको का पंजीयन किया जायेगा।

योग्यता

  • रोजगार मेले में शामिल होने के लिये युवक 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
  • युवक के पास आईटीआई का डिप्लोमा हो।
  • उसकी उम्र 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच हो।

वांछित दस्तावेज

चयनित होने पर कंपनी के नियमानुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे। रोजगार के लिये इच्छुक युवक अपने साथ मूल अंकसूची एवं उसकी छायाप्रति, निवास प्रमाण पत्र एवं छायाप्रति, वोटर आईडी, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन तथा नवीनतम छ: पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आये।

ये कंपनियां जॉब देंगी

  1. आईटीएम स्कील्स (आईसीआईसी) बैंक,
  2. आईटीएम स्कील्स, (एक्सिस) बैंक,
  3. यशस्वी ग्रुप (आयसर एवं कपारों) रीवा,
  4. फ्यूजन माईक्रो फाइनेन्स जबलपुर,
  5. तरासना माइक्रो फाइनेन्स जबलपुर,
  6. इनोवेटिव सल्युशन (समर्थ) भोपाल,
  7. डांगीडम्स अहमदाबाद गुजरात,
  8. प्रगतिशील बायोटेक रीवा,
  9. प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा,
  10. द पाई डाट कॉम रीवा,
  11. (कोरियर सर्विस एण्ड अमेजन) विराज प्रोफाइल लिमि. पालघर मुम्बई,
  12. लर्नेट, गुड वर्कर, टेक्नालॉजी प्रा. लि. रीवा,
  13. अनुसुइया सिक्युरिटी सर्विस प्रा. लि. रीवा,
  14. टेलीपर फॉर्मेन्स गुजरात कंपनियां शामिल होंगी।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story