- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में रोजगार मेला...
रीवा में रोजगार मेला 17 फरवरी को: जानें योग्यता, स्थान और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
Rewa Rojgar Mela 2023 News: रीवा जिले के युवाओं के लिए जरूरी सूचना है। बता दें की आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के तहत जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेला आगामी 17 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय शिल्पी प्लाजा तृतीय तल बी-ब्लाक में आयोजित किया गया है। उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि 10वी, 12वीं, स्नातक एवं बीएड उत्तीर्ण युवा प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मेले में पंजीयन करा सकते हैं।
संस्थान में नियमानुसार 8 हजार से 20 हजार रूपये तक का वेतन भत्ता देय होगा। रोजगार मेले में फस्र्ट क्राई इन्टेललिटोट स्कूल, एचपीसीएल पेट्रोल पंप, इक्साइड बैट्री कनौड़िया सेल्स विद्या आर्ट, होटल चन्द्रलोक, होटल सैरोन रेसिडेन्सी, बॉबी मोबाइल, कानपुर बैग हाउस, प्रगति इन्टरप्राइजेज, सोहन फूडस, कल्पना स्टूडियो, द डिजिटल यूनिक एडवरटाइजिंग एवं तनिष्क संस्थान भाग लेंगे।
विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता का प्रशिक्षण दें - कलेक्टर
कलेक्टर मनोज पुष्प ने सभी शासकीय तथा अशासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों, विद्यार्थियों को प्राथमिक चिकित्सा सहायता का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये है। उन्होने जिला रेडक्रास समिति द्वारा प्रशिक्षण के लिए शिविर लगाये जा रहे हैं। जिला रेडक्रास समिति से संपर्क करके प्रशिक्षण शिविर आयोजित करें।
शिविर में हायर सेकेण्डरी स्कूल से 150 तथा हाई स्कूल के 80 विद्यार्थियों का प्रशिक्षण में शामिल होना आवश्यक है। इसके लिए निर्धारित 85 रूपये की परीक्षा फीस 10 रूपये व्यवस्था शुक्ला, स्कूल की जूनियर रेडक्रास से दिया जायेगा। प्रशिक्षण 4 दिवसीय होगा इसमें प्रतिदिन 3 घटे प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद इसका मूल्याकन करके 10 उत्कृष्ट विद्यार्थियों की सूची 20 फरवरी तक जिला रेडक्रास समिति को उपलब्ध कराये। जिला शिक्षा अधिकारी प्रशिक्षण के लिए सभी प्राचार्यों को निर्देश देने के साथ प्रशिक्षण के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
छात्रवृत्ति के प्रस्ताव आज तक ही होंगे दर्ज
अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को प्री-मैट्रिक तथा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का लाभ दिया जाता है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग द्वारा संबंधित स्कूल तथा कालेज के माध्यम से विद्यार्थियों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान किया जाता है। जिला संयोजक डीएस परिहार ने बताया है कि अब तक 23 प्रस्ताव ऑनलाइन दर्ज होने तथा सत्यापन के लिए लंबित हैं।
संबंधित डीन, प्राचार्य तथा छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी 15 फरवरी तक अनिवार्य रूप से शेष प्रस्ताव आनलाइन दर्ज करके उसका सत्यापन करें। समय सीमा के बाद पोर्टल पर प्रस्ताव दर्ज नहीं होगे। जिले में अभी भी आवास योजना के वर्ष 2018 के 3, वर्ष 2019 के 2, वर्ष 2020 के एक, वर्ष 2021 के 7 तथा 2022 के 23 प्रस्ताव लंबित हैं।
इनके प्रस्ताव 15 फरवरी से पहले अनिवार्य रूप से दर्ज करें यदि आपकी संस्था में प्रस्ताव लंबित नहीं है तो इस आश्य का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। समय पर प्रस्ताव दर्ज न होने से यदि कोई पात्र विद्यार्थी छात्रवृत्ति अथवा आवास सहायता पाने से वंचित रहता है तो प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार मानते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित मानी जायेगी।