रीवा

रीवा में रोजगार मेला: आज युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 10 कंपनियां देंगी नौकरी; सैलरी 25 हजार तक

रीवा में रोजगार मेला: आज युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 10 कंपनियां देंगी नौकरी; सैलरी 25 हजार तक
x
रीवा में आज 25 अक्टूबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 10 से ज़्यादा कंपनियां भाग लेंगी और 18 से 48 वर्ष के युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी।

रीवा में आज रोजगार का महाकुंभ: मध्यप्रदेश के रीवा शहर में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है! 25 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई रीवा में एक विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला मध्यप्रदेश संकल्प योजना के अंतर्गत आयोजित हो रहा है जिसका उद्देश्य युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है।

आज शुक्रवार, 25 अक्टूबर की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलने वाले इस मेले में 10 से ज़्यादा कंपनियां भाग लेंगी और विभिन्न पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी।

कौन सी कंपनियां होंगी शामिल?

  1. एनसी सप्लाई प्रा. लि.

  2. टीडीके इंडिया प्रा. लि.
  3. ईजीएलओ लाइटिंग इंडिया प्रा. लि.
  4. वीवीडीएन इंडिया प्रा. लि.
  5. बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रॉ. लि. इंदौर (आईसेक्ट)
  6. स्वतंत्र माइक्रोफिन प्रा. लि. भोपाल
  7. प्रगतिशील बायोटेक रीवा
  8. प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा
  9. प्रसाद फर्टलाईजर एण्ड बायोकेमिकल्स प्रा. लि. रीवा
  10. HDFC लाईफ इश्योरेन्स लि. रीवा

आयु सीमा और वेतन

इस रोजगार मेले में 18 से 48 वर्ष की आयु के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। वेतन 8,500 रुपये से लेकर 25,000 रुपये प्रति माह तक होगा, जो पद और कंपनी के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

क्या लेकर आना होगा?

  • मूल अंकसूची
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड या वोटर आईडी
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

रोजगार मेले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उप संचालक रोजगार अनिल दुबे से संपर्क कर सकते हैं।

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story