रीवा

रीवा में आयोजित रोजगार मेले में 188 बेरोजगार युवकों को मिला रोजगार

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
12 Sept 2023 2:10 PM
Updated: 12 Sept 2023 2:13 PM
MP Rojgar Mela 2023
x
कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में रीवा के 188 बेरोजगार युवकों का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया गया।

रीवा. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत रीवा जिले के बेरोजगार युवकों-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये रोजगार कार्यालय रीवा एवं आईटीआई द्वारा मंगलवार, 12 सितंबर को रोजगार मेला (Rojgar Mela) का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 188 बेरोजगार युवाओं को रोजगार देकर ऑफर लेटर दिए गएरोजगार मेला का आयोजन आईटीआई रीवा में हुआ था।

रोजगार मेले में विकास ग्रुप फरीदाबाद, संधार ग्रुप गुडगांव, नेपिनो ग्रुप गुडगांव, एल एण्ड टी स्किल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट अहमदाबाद, फ्लिपकार्ट रीवा, वर्क टू गेदर इंदौर एवं IPS इंदौर द्वारा युवाओं का चयन किया गया।

रोजगार कार्यालय के उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिवस एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन कर 292 युवकों का पंजीयन किया गया।

रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 7 कंपनियों को आमंत्रित किया गया था। इन कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में 188 बेरोजगार युवकों का चयन कर उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया गया। रोजगार मेले में संभागीय आईटीआई के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Next Story