- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा
- /
- रीवा में रोजगार मेला:...
रीवा
रीवा में रोजगार मेला: 288 युवाओं को मिली नौकरी, 10 कंपनियां ने दिया रोजगार
Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
16 Dec 2024 10:53 AM IST
Updated: 2024-12-17 11:20:39
x
Rewa Job Fair
रीवा के टीआरएस महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 288 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली है। जानिए कौन-कौन सी कंपनियां शामिल हुईं और कितने लोगों को मिला रोजगार का अवसर।
मध्य प्रदेश के रीवा में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है! शासकीय ठाकुर रणमत सिंह (टीआरएस) महाविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में 288 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी मिली है। यह मेला मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत आयोजित किया गया था।
1040 आवेदकों ने कराया था पंजीयन
इस रोजगार मेले में 1040 आवेदकों ने पंजीयन कराया था। मेले में 10 निजी कंपनियां शामिल हुईं, जिन्होंने इनमें से 288 युवाओं का चयन किया।
इन कंपनियों में हुआ चयन
- एनएपीएस कंपनी-सीरम, पुणे: 22 युवा
- बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रालि. (आईसेक्ट), इंदौर: 32 युवा
- ग्रोफास्ट एग्रिटेक प्रालि., जबलपुर: 14 युवा
- प्रगतिशील बायोटेक, रीवा: 18 युवा
- प्रगतिशील एग्रोटेक, रीवा: 72 युवा
- यशस्वी ग्रुप, भोपाल: 48 युवा
- डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रालि., पुणे: 25 युवा
- एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमि., रीवा: 45 युवा
- लावा इंटरनेशनल, नोएडा: 12 युवा
रोजगार पाकर खुश हैं युवा
चयनित युवाओं के चेहरे पर रोजगार पाने की खुशी साफ दिखाई दे रही थी। उन्होंने इस रोजगार मेले के आयोजन के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया। इस रोजगार मेले के सफल आयोजन में टीआरएस महाविद्यालय के विवेकानंद कैरियर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. अच्युत पांडेय, संकल्प परौहा, जिला रोजगार कार्यालय और महाविद्यालय के अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।
Next Story